भास्कर अपडेट्स:दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर सतीश गोलचा बने, 1992 बैच के IPS अधिकारी; एसबीके सिंह की जगह लेंगे
21 hours ago

दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर सतीश गोलचा होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने यह जानकारी दी है। फिलहाल गोलचा तिहाड़ जेल के डीजी का पद संभाल रहे हैं। वे 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं। IPS गोलचा दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) के तौर पर भी काम किया है। वे DCP, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी जैसे पदों पर भी रह चुके हैं। गोलचा सीनियर IPS अधिकारी एसबीके सिंह की जगह लेंगे। उनके पास 31 जुलाई से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार था। आज की अन्य बड़ी खबरें... हैदराबाद के एक घर में 5 लोगों के शव मिले; मृतकों में पति-पत्नी, बेटी-दामाद और पोती शामिल तेलंगाना के हैदराबाद में गुरुवार को एक ही परिवार के पांच लोगों का शव अपने घर में मिला। पुलिस ने बताया कि घटना महबूबपेट इलाके के मख्ता की है। मृतकों में पति-पत्नी, बेटी-दामाद और पोती शामिल हैं। मियांपुर पुलिस ने घर को सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। CM फडणवीस से मिले राज ठाकरे; अजित पवार बोले- संवाद बनाए रखना एक परंपरा, इसे राजनीतिक रंग न दें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच हुई मुलाकात पर कहा कि राज्य में संवाद बनाए रखना एक परंपरा है। कई नेता एक-दूसरे के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी मिलते हैं, चाहे वे सत्ता में हों या नहीं। इस मुलाकात को राजनीतिक रंग देने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल गुरुवार सुबह राज ठाकरे ने CM फडणवीस के आधिकारिक बंगले वर्षा में उनसे मुलाकात की। जिसके बाद राज्य के राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया। बेस्ट एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चुनावों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच हुए पहले संयुक्त मुकाबले में बुधवार को करारी हार मिली। दोनों दलों का संयुक्त पैनल चुनावों में 21 में से एक भी सीट जीतने में नाकाम रहा। जम्मू-कश्मीर के सांबा में तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 40 घायल माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस गुरुवार सुबह सांबा जिले के जटवाल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 70 लोग सवार थे। एक की मौत हो गई, 40 घायल हैं। सरकारी वकील ने अपने चैंबर में लगाई फांसी, महाराष्ट्र के लोकल कोर्ट का मामला महाराष्ट्र के बीड जिले में वडवणी कोर्ट में सहायक सरकारी वकील विनायक चंदेल ने अपने चैंबर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब कोर्ट के कर्मचारी और वकील काम के लिए पहुंचे। चंदेल का शव उनके चेंबर में फांसी के फंदे से लटका मिला। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें दो लोगों के नाम लिखे हैं। दिल्ली में 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दो दिन पहले भी तीन स्कूलों में धमकी भरे मेल आए थे प्रसाद नगर स्थित आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छावला स्थित राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 1 स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल और द्वारका सेक्टर 10 स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल सहित छह स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं। दो दिन पहले भी दिल्ली के 3 स्कूलों को इसी तरह की धमकी भरे मेल आए थे। ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को अस्पताल से छुट्टी, तीन दिन से एडमिट थे ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को तीन दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद बुधवार रात छुट्टी मिल गई। बीजद प्रमुख को रविवार शाम डिहाइड्रेशन के कारण भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हुआ है और वह अब स्थिर हैं। पटनायक ने अस्पताल से बाहर निकले के बाद मीडिया से कहा, 'मैं ओडिशा के लोगों को मेरे स्वास्थ्य के लिए उनकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।' बुधवार दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनसे फोन पर बात की थी और उनका हाल जाना था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने फोन कॉल के दौरान, पटनायक को कुछ समय आराम करने का सुझाव दिया था। देशभर के बंदरगाहों से 5 साल में 11,310 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि 2020 से 2024 के बीच 5 साल में देश के विभिन्न बंदरगाहों से 11,310 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं और मादक पदार्थ की जब्ती की गईं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक जब्ती गुजरात में हुई, जहां 7,350 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी गईं। इसमें अडाणी पोर्ट एसईजेड, मुंद्रा से 3,063 किलो हेरोइन और 52 किलो कोकीन शामिल थे। महाराष्ट्र में मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से 1,856 करोड़ रुपए की हेरोइन, 158 करोड़ की मेथामफेटामाइन और 295 करोड़ की कोकीन बरामद की गई। तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह से 1,515 करोड़ रुपए की कोकीन और पश्चिम बंगाल के कोलकाता पोर्ट से 78 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त हुई। सभी मामलों की जांच संबंधित एजेंसियों द्वारा की जा रही है। CBI ने जम्मू-कश्मीर के 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया, कस्टडी में जवान को प्रताड़ित करने का मामला सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कस्टडी में प्रताड़ित करने के मामले में बुधवार को जम्मू-कश्मीर के आठ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक DSP, एक इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। आरोपी पुलिसकर्मियों को अपने हथियार और अन्य सरकारी सामान पुलिस लाइंस में जमा करने का निर्देश दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को CBI को जम्मू-कश्मीर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को हिरासत में क्रूर और अमानवीय यातना देने के मामले में FIR दर्ज करने और केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रशासन को पीड़ित को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया था। दिल्ली में युवक ने माता-पिता और भाई की हत्या की; खुद फरार, 12 साल से मानसिक बीमार था दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बुधवार को एक 22 साल के युवक ने अपने घर में माता-पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही वह फरार है। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ के रूप में हुई है। पुलिस को घर से कुछ दस्तावेज और दवाइयां मिली हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी पिछले 12 सालों से मानसिक बीमार था। उसका कई जगह इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (लगभग 45-50 साल), उनकी पत्नी रजनी (40-45 साल) और उनके बड़े बेटे ऋतिक (24 साल) के रूप में हुई है। पुलिस को दोपहर के आसपास घटना की सूचना पीसीआर को मिली। मैदानगढ़ी थाने की एक टीम मौके पर पहुंची तो घर में प्रेम और ऋतिक ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ मिले। रजनी का शव पहली मंजिल पर मिला।
Click here to
Read more