भिवानी में मनीषा की श्रद्धांजलि सभा:पिता बोले- CBI जल्द चार्जशीट पेश करे, पुलिस हमारी मदद करने वालों को FIR कर परेशान न करे
19 hours ago

हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की आत्मिक शांति के लिए आज श्रद्धांजलि सभा हो रही है। जिसमें दूरदराज से लोग आकर मनीषा के पिता संजय को ढांढस बंधा रहे हैं। मनीषा 11 अगस्त को घर से निकली थी लेकिन उसके बाद लापता हो गई। 13 अगस्त को उसकी लाश मिली थी। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए धरना लगा दिया। मनीषा के 3 बार पोस्टमॉर्टम हुए और अब जांच CBI के हवाले कर दी गई है। पिता संजय ने दैनिक भास्कर एप से खास बातचीत में कहा कि 'हम इसी उम्मीद में हैं कि बेटी को जल्दी से जल्दी न्याय मिलेगा। सरकार ने एक झटके में CBI से जांच कराने की बात तो मान ली। अब CBI जल्द जांच कर चार्जशीट पेश करे।' संजय को इस बात का मलाल है कि लोकल पुलिस उन लोगों को परेशान कर रही है, जिन्होंने मनीषा के परिवार का साथ दिया। पिता ने कहा- 'प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील है कि ऐसा न करे। उन लोगों ने तो हमारे लिए आवाज उठाई थी।'
Click here to
Read more