भिवानी मनीषा हत्याकांड, PGI से दोबारा पोस्टमॉर्टम:बॉडी के कुछ पार्ट खाए मिले; परिजन हत्यारों की अरेस्ट पर अड़े, श्रुति मनाने पहुंचीं
23 hours ago

हरियाणा के भिवानी में महिला टीचर मनीषा की हत्या का मामला गंभीर रूप ले रहा है। टीचर के शव का भिवानी अस्पताल और रोहतक PGI में दो बार पोस्टमॉर्टम हो चुका है। इसमें सामने आया है कि गला लगभग पूरी तरह कट चुका था। कुछ अंगों को जंगली जानवरों ने नुकसान पहुंचाया था। स्किन भी खराब हो चुकी थी। हालांकि, दो बार पोस्टमॉर्टम होने के बाद भी परिजन शव लेने को तैयार नहीं हैं। वे हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। इसी को लेकर आज उन्होंने दिल्ली-पिलानी रोड जाम किया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया। इसके करीब 1 घंटे बाद जाम खत्म हुआ। फिलहाल, परिजनों का डिगावा मंडी में धरना जारी है। देर शाम कमेटी के लोगों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें कमेटी ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे, बेटी का अंतिम संस्कार नहीं होगा। इससे पहले धरनास्थल पर आज दोपहर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, इनेलो नेता सुनैना चौटाला, जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला और लोहारू से विधायक कांग्रेस नेता राजबीर फरटिया पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्रुति ने कहा कि CM नायब सैनी इस मामले को पर्सनली मॉनिटर कर रहे हैं। एसपी को हटाया जा चुका है। दोषियों को पकड़कर जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने भी आज भिवानी पुलिस को 24 घंटे में मामले की पूरी रिपोर्ट सौंपने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करें। मामले में आज क्या-क्या हुआ... डॉक्टर्स बोले- संभवत: कुछ अंगों को जानवरों ने खा लिया
भिवानी के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर (PMO) डॉ. बलवान सिंह ने कहा कि लेडी टीचर के शव से अंग गायब नहीं थे, लेकिन ऐसा लग रहा था कि मानों किसी जानवर वगैरह ने खाए हों। स्किन भी खराब थी। मनीषा का पहला पोस्टमॉर्टम करने वाले भिवानी के डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में जो चीजें मेंशन की थीं, रोहतक पीजीआई में हुए दूसरे पोस्टमॉर्टम में भी वही फाइंडिंग आई हैं। इस मामले में पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए..
Click here to
Read more