Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आज I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक:खड़गे के ऑफिस में जॉइंट कैंडिडेट पर चर्चा होगी; भाजपा ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया

    2 hours ago

    1

    0

    विपक्षी दल I.N.D.I.A ब्लॉक सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पर चर्चा कर सकता है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में सुबह 10:15 बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में I.N.D.I.A ब्लॉक उपराष्ट्रपति पद के लिए जॉइंट कैंडिडेट का नाम तय सकता है। कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने 'द हिंदू' को बताया कि वे सोमवार शाम या मंगलवार को नाम तय कर सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी से होगा, कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमने अभी इस पर फैसला नहीं किया है, लेकिन हम चाहते हैं कि उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुना जाए। सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय करने के लिए नेताओं से बात की जा रही है। NDA उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा रविवार को कर चुका है। भाजपा ने कल संसदीय दल की बैठक के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था। नड्डा बोले- निर्विरोध चुनाव के लिए विपक्ष से बात करेंगे भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को निर्विरोध चुनने के लिए विपक्ष से बात करेगी। नड्डा ने कहा कि आम सहमति बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हम विपक्ष से भी बात करेंगे, ताकि हम मिलकर उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव करवा सकें। नड्डा ने कहा, 'हमने पहले भी कहा था कि हम उनके (विपक्ष) संपर्क में हैं, और हमारे सीनियर नेताओं ने उनसे संपर्क किया है और आगे भी हम उनके संपर्क में रहेंगे। सीपी राधाकृष्णन के नाम पर सभी NDA सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है। 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन काउंटिंग भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। दरअसल, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। 6 स्टेप में चुना जाता है उपराष्ट्रपति, ऐसे समझें NDA के उम्मीदवार का जीतना तय लोकसभा में कुल सांसदों की संख्या 542 है। एक सीट खाली है। एनडीए के 293 सांसद हैं। इसी तरह राज्यसभा में 245 सांसद हैं। 5 सीट खाली हैं। एनडीए के पास एक129 सांसद हैं। यह मानते हुए कि उपराष्ट्रपति के लिए नामांकित सदस्य भी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। इस तरह, सत्तारूढ़ गठबंधन को कुल 422 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। बहुमत के लिए 391 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। अगस्त 2022 में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले थे। वहीं विपक्षी उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को सिर्फ 182 वोट मिले थे। तब 56 सांसदों ने वोट नहीं डाला था। --------------------------------------- उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... सीपी राधाकृष्णन 16 की उम्र में RSS से जुड़े, 2 बार सांसद चुने गए, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे महाराष्ट्र के राज्यपाल और अब NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन RSS से जुड़कर राजनीति में आए। 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से सांसद बने। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए 19 हजार किमी की रथयात्रा निकाली। राधाकृष्णन की खेलों में रुचि है। कॉलेज में टेबल टेनिस चैंपियन थे। वे 20+ देशों की यात्रा कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें... जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा, स्वास्थ्य को वजह बताया जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अनुच्छेद 67(ए) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंपा था। उन्होंने लिखा था- स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टरी सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Paint sector slowdown: Early monsoon and price wars hit June quarter earnings, companies eye festive revival
    Next Article
    भिवानी मनीषा हत्याकांड, PGI से दोबारा पोस्टमॉर्टम:बॉडी के कुछ पार्ट खाए मिले; परिजन हत्यारों की अरेस्ट पर अड़े, श्रुति मनाने पहुंचीं

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment