भिवानी मनीषा केस, दिन भर चलता रहा बवाल:लोग बोले- खुदकुशी थ्योरी झूठी, पुलिस पर विश्वास नहीं; स्टूडेंट-टीचर्स ने कैंडल मार्च निकाला
22 hours ago

हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की 13 अगस्त को लाश मिलने के बाद से लोगों का गुस्सा पांचवें दिन भी नहीं थमा। पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साए लोगों ने भिवानी में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस की उस थ्योरी को झूठा बताया, जिसमें सुसाइड वाली बात कही गई थी। कहा कि पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर हमें भरोसा नहीं है। पुलिस मर्डर केस को सुसाइड बनाना चाहती है। उन्होंने सवाल पूछा कि अगर पुलिस के पास सुसाइड नोट था तो उसे इतने दिन तक क्यों छिपाया गया। उधर, गुस्साए छात्र-छात्राओं ने भी पानीपत, जींद, चरखीदादरी, कैथल, फतेहाबाद समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया और मनीषा के लिए इंसाफ की मांग की। दोपहर बाद मनीषा को इंसाफ देने के लिए बनी कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि रोहतक की सुनारिया लैब से मनीषा के परिजनों की मौजूदगी में लैब की रिपोर्ट ली जाएगी। परिवार और कमेटी पुलिस की हर जांच में सहयोग करने का तैयार है। देर शाम एसपी सुमित कुमार का बयान आया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में कीटनाशक मिला है। दिन में जो सुसाइड नोट सामने आया था, उससे भी हैंडराइटिंग मैच हो गई है। फिर भी पुलिस के उच्चाधिकारियों के विशेष आग्रह पर PGI रोहतक में हाईलेवल मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी बना दी गई है, जो मेडिकल रिपोर्ट्स पर डिस्कस करेंगे। उधर, मनीषा के परिजन सोमवार की रात तक भी ढिगावां मंडी में धरने पर बैठे हैं। यहां मौजूद लोगों ने कहा कि हमें पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं है। वहीं, देर रात रोहतक में एमडीयू के स्टूडेंट और टीचर्स ने कैंडल मार्च निकाला। मनीषा की मौत को लेकर प्रदर्शन के PHOTOS... इस मामले के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more