भिवानी पुलिस ने मनीषा मामले में CBI को लिखी चिट्ठी:10 दिन में केस हैंडओवर होगा; सीबीआई की हरियाणा यूनिट कर सकती है जांच
13 hours ago

हरियाणा के टीचर मनीषा केस में भिवानी पुलिस ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को केस ट्रांसफर के लिए चिट्ठी (प्रपोजल) भेजी है। इसके बाद करीब 10 दिन के अंदर पुलिस फिजिकल फाइल CBI के पास ले जाएगी। सूत्रों से अनुसार, हरियाणा की CBI यूनिट इस केस की जांच कर सकती है। इस केस में इन्वेस्टिगेशन टीम पूरे केस की पूरी डिटेल लिखकर CBI को सौंपेगी। इस डिटेल में में केस की कब और कैसे-कैसे जांच की, इसकी विस्तृत जानकारी होगी। वहीं, दिल्ली एम्स में मनीषा के हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट भी सेंटर फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) को सौंपी जाएगी। हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर का कहना है कि CBI ही अब पूरे केस को देखेगी। DGP ने गुरुवार को भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हरियाणा पुलिस ने 2 चीजों पर जांच की, जिसमें पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट शामिल है। ऐसे में इस केस में CBI दूसरे पहलुओं को भी देख सकती है। केस ट्रांसफर होने के बाद CBI इस केस में अलग FIR दर्ज करेगी। लाश पर कुत्तों के झुंड के दो गवाह
DGP शत्रुजीत कपूर ने केस के अहम पहलु की जानकारी दी। उन्होंने कहा- खेत मालिक ने एक लड़का रखा हुआ है। उसी ने मनीषा की लाश देखी। उस लड़के और उसके साथी के बयान भी दर्ज किए गए हैं। अभी तक कुत्तों के नोंचने की बात पर सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि 13 अगस्त को 2 लड़कों ने ई-साक्ष्य एप पर बयान दिए हैं। ये लड़के गांव सिंघानी के ही हैं। इनके बयान की उस तारीख में वीडियोग्राफी मौजूद है। मनीषा के फोन की कॉल डिटेल मिली
पुलिस ने मनीषा के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवा ली है। पुलिस का कहना है कि इस कॉल डिटेल से साफ है कि मनीषा ने 11 अगस्त को अपने पिता को फोन किया था। पिता ने जो बयान पुलिस को दिए, वे कॉल डिटेल के हिसाब से मैच हो रहे हैं। वहीं, मनीषा ने लास्ट कॉल किसे किया और उस दिन किस-किस से बात की, इसे लेकर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि मनीषा चली गई और उसकी हिस्ट्री को जाहिर करना अब ठीक नहीं है। हरियाणा पुलिस CBI को सौंप सकती है ये 5 सबूत... मामला संवेदनशील था, DGP खुद डटे रहे, CM सैनी ने पल-पल की जानकारी ली
मामला संवेदनशील होने की वजह से इस मामले में सरकार, डीजीपी से लेकर लोकल पुलिस प्रशासन लगातार हलकान रहे। पल-पल बनते-बिगड़ते माहौल के बीच हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर लगातार भिवानी पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में रहे। केस विवादों में फंसा तो डीजीपी ने खुद रोहतक के सुनारिया में डेरा डाला और हर पल की वह जानकारी टीम से लेते रहे। वहीं, रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरण कुमार भिवानी में रहकर टीम के टच में रहे। इसके अलावा एसपी और डीसी ढिगावा मंडी व आसपास गांवों के हालातों पर नजर रख रहे थे। ------------- मनीष केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... मनीषा का 9वें दिन अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, पिता फूट-फूटकर रोए, तबीयत बिगड़ी; भिवानी में इंटरनेट बैन बढ़ा हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का गुरुवार को 9वें दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया। मनीषा को उनके छोटे भाई नितेश (13) ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पिता संजय फूट-फूट कर रोए। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more