बुलेटप्रूफ गाड़ी से चलेंगे सम्राट चौधरी, Z+, ASL सिक्योरिटी:तेजस्वी के साथ 5 कमांडो, 22 सुरक्षागार्ड रहेंगे; पप्पू यादव समेत 6 नेताओं की सुरक्षा बढ़ी
7 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी CM सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत बिहार के 6 नेताओं की सुरक्षा में बदलाव किया गया है। सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाकर Z प्लस के साथ ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) की गई है। ASL सिक्योरिटी में केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ लोकल एजेंसीज के जुड़ने का प्रोटोकॉल है। वहीं तेजस्वी को Z और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को Y प्लस की सुरक्षा दी गई है। इनके अलावा जदयू MLC नीरज कुमार, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और प्रदीप कुमार सिंह की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि 26 जुलाई की रात बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी को धमकी मिली थी। उनके एक कार्यकर्ता के फोन पर धमकी भरा मैसेज आया था- "हैलो सर 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।" चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की भी सुरक्षा बढ़ी है, पहले उनके पास Y प्लस सिक्योरिटी थी, जो बढ़ाकर Z की गई है। क्या होती है ASL ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) में पर्सनल बॉडी गार्ड, बुलेटप्रूफ कारें, सेफ हाउस और लगातार निगरानी जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं। ASL सुरक्षा में शामिल सुरक्षा एजेंसियां लगातार संभावित खतरों का आकलन करती हैं। उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को मैनेज करती हैं। ASL सुरक्षा में एडवांस तकनीक जैसे कि सीसीटीवी कैमरे, सेंसर, और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किया जाता है। ASL सुरक्षा में शामिल सुरक्षा अधिकारियों की खास तौर पर ट्रेनिंग होती है। डिप्टी CM को 24 घंटे में मारने की मिली थी धमकी 26 जुलाई की रात डिप्टी CM सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी एक अज्ञात नंबर से उनके कार्यकर्ता के वॉट्सऐप पर भेजी गई। मैसेज में लिखा है- 'हैलो सर, '24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।' वहीं, धमकी मिलने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा था, 'जिसको धमकी देना है देने दीजिए।' पूरी खबर पढ़ें। तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ी, पप्पू यादव को Y+ सिक्योरिटी राज्य सरकार ने चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाई है। अब Z सिक्योरिटी के साथ चलेंगे। वहीं पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को अब Y+ सुरक्षा मिली है। पप्पू यादव ने कई बार अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र भी लिखा था। उनका कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ-साथ कई लोकल गैंग्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सांसद ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए शाह को लिखी थी चिट्ठी सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने का सिलसिला अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ। दावा किया गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बीते साल सांसद ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर Z कैटेगरी की सुरक्षा मांगी थी। करीब 10 महीनों में सांसद को 16 से ज्यादा बार धमकी मिलने का दावा किया गया। कभी रॉकेट लॉन्चर से उड़ाने की धमकी वाला कॉल पाकिस्तान से किया गया, कभी स्पीड पोस्ट तो कभी मैसेज भेजकर जान से मारने की बात कही गई। नवंबर में सांसद ने फेसबुक लाइव आकर कहा था-'परिवार को बीच में न लाए, अन्यथा हमारा भी रास्ता अगल होगा। इस लाइव के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से कॉल और वॉट्सऐप मैसेज भेजा गया, जिसमें रॉकेट लॉन्चर से उड़ा की धमकी दी गई है।' मैसेज उर्दू में लिखा था। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। हालांकि, इन धमकियों को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम इससे डरने वाले नहीं हैं। पप्पू यादव को चंदन मिश्रा हत्याकांड से दूर रहने को कहा था 17 जुलाई को पटना के पारस हॉस्पिटल में घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद सबसे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। पुलिस के साथ भी पप्पू यादव की बहस हुई। इसके बाद पप्पू यादव ने दावा किया कि 'आरा का रहने वाला कुख्यात शेरू ने मुझे धमकी दिलवाई है।' पप्पू यादव ने कहा, 'शेरूआ ने फोन कर मुझे चंदन हत्याकांड से दूर रहने के लिए कहा है। वहां मत जाइए। मुझसे कहा कि इस मर्डर केस में हाथ मत डालिए।' पप्पू यादव ने कहा कि, 'मुझे पता है मर्डर किसने करवाया है। आरा के शेरू ने गैंगवार में चंदन मिश्रा की हत्या करवाई है। फुलवारी शरीफ के शूटर को हायर किया था।' उन्होंने कहा कि 'मुझे धमकी दी जा रही है। कानून के कारण चुप हूं, वरना साम्राज्य मिटा दूंगा। नाम भूल गए क्या..पप्पू यादव नाम है।' पूरी खबर पढ़ें। अब जानिए क्या होती है, अलग-अलग कैटेगरी की सिक्योरिटी
Click here to
Read more