बस्तर के अबूझमाड़ में 20 नक्सलियों का एनकाउंटर:इनमें बड़े कैडर भी शामिल, बसवा राजू की सूचना पर निकली थी टीम, शव-हथियार बरामद
2 months ago

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर मुठभेड़ चल रही है। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के भी नक्सली शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी की अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों के पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन के महासचिव बसवा राजू मौजूद है। बसवा राजू पर डेढ़ करोड़ का इनामी है। दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव से DRG के जवानों को निकाला गया था। वहीं सुबह इस इलाके में मुठभेड़ हो गई। 7 दिन पहले 31 नक्सली मारे पुलिस ने 7 दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन की जानकारी दी थी। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों ने 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सल लीडर के बारे में जानिए हिड़मा इकलौता जो टॉप-2 टीम में नक्सल सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में करीब 40 सालों में हिड़मा ही इकलौता ऐसा नक्सली है जिसे संगठन के टॉप-2 टीम (सेंट्रल कमेटी) में जगह मिली है। वो भी तब जब नक्सल संगठन में अंतर्कलह चली। तब जब बस्तर के नक्सलियों को सिर्फ ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की बात उठने लगी। वहीं DVCM के पद से देवा बारसे का प्रमोशन कर उसे DKSZCM कैडर में शामिल कर कमांडर बनाया गया। ................................... नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... नक्सली बना रहे स्नाइपर, खर्च सिर्फ 20-25 हजार: 500 मीटर दूर तक निशाना, पहली बार मेगा स्नाइपर और बिग साइज BGL बरामद छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली देसी कट्टा के अलावा अब स्नाइपर गन भी बनाने लगे हैं। करीब 20 से 25 हजार रुपए खर्च कर 1 स्नाइपर गन तैयार कर रहे हैं। इस गन से करीब 400 से 500 मीटर दूर तक निशाना लगाया जा सकता है। सालभर पहले टेकलगुडेम में इसी गन से नक्सलियों ने जवानों पर फायर किया था। मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे। पढ़ें पूरी खबर 450 IED पार कर पहाड़ी पर चढ़े जवान...31 नक्सली मारे:250 गुफाओं में ठिकाना, 4 वेपन फैक्ट्रियां तबाह; शाह बोले-2026 तक भारत नक्सलमुक्त होना तय छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों ने 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं। दैनिक भास्कर ने पहले ही खबर दी थी कि 31 नक्सली मारे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Click here to
Read more