Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बसवा राजू समेत 8 नक्सलियों का नारायणपुर में अंतिम संस्कार:पुलिस बोली- डेडबॉडी सड़ रही थी, मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद जलाया

    2 months ago

    12

    0

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सोमवार शाम टॉप नक्सल लीडर बसवा राजू का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बसवा के साथ ही पुलिस ने 8 नक्सलियों का अंतिम संस्कार किया है। पुलिस का कहना है कि, डेडबॉडी सड़ रही थी इसलिए मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद जलाया गया है। बता दें कि, बस्तर के अबूझमाड़ में 21 मई को मुठभेड़ हुई थी। इसमें 10 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली बसवा राजू समेत 27 नक्सली मारे गए थे। 8 नक्सलियों के शवों का पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया है। जबकि, 20 नक्सलियों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने कहा- स्पष्ट कानूनी दावा नहीं आया कुडमेल-कलहाजा-जाटलूर मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों में से 20 के शव दावे के सत्यापन के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। माओवादी कैडर कोसी उर्फ हुंगी के परिजन 26 मई को शव लेने नारायणपुर पहुंचे थे, शव के कारण संक्रामक रोग फैलने की आशंका को देखते हुए, अंतिम संस्कार नारायणपुर मुख्यालय में ही करवाने का अनुरोध किया। वहीं बाकी 7 नक्सलियों के शवों के लिए कोई स्पष्ट कानूनी दावा नहीं आया। इनमें सीपीआई (माओवादी) के महासचिव बसवा राजू का शव भी शामिल था। इन 7 शवों का अंतिम संस्कार कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार नारायणपुर में किया गया। वहीं, कोसी हुंगी का अंतिम संस्कार नारायणपुर में ही परिजनों द्वारा किया गया। ये हथियार हुए थे बरामद ---------------------------- अबूझमाड़ मुठभेड़ से जुड़ी और खबर... 1. 27 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद जवानों का जश्न VIDEO:नाच-गाकर रंग-गुलाल उड़ाए, परिजनों ने आरती उतारी; 10 करोड़ का इनामी था बसवा राजू छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर जिस नक्सली बसवा राजू का एनकाउंटर किया गया, उसपर 10 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। इस नक्सल ऑपरेशन की सफलता का जश्न डीआरजी के जवान नाच-गाकर और रंग-गुलाल खेलकर मना रहे हैं। ऑपरेशन से लौटने पर परिजनों ने सुरक्षाबलों की आरती उतारी। पढ़ें पूरी खबर.. 2. 27 नक्सलियों के एनकाउंटर का LIVE VIDEO:इंजीनियर से नक्सली बना बसवाराजू, ताड़मेटला में 76 जवानों का हत्यारा, झीरम हमला-विधायक की हत्या में भी नाम छत्तीसगढ़ के बस्तर में फोर्स ने एनकाउंटर में 27 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के एनकाउंटर का लाइव वीडियो भी सामने आया है। 38 सेकेंड के वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दे रही है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। एक जवान ने भीषण गोलीबारी का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    Kumble on Gill: 'Captaining India is different from captaining franchise'
    Next Article
    बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का एक केस खत्म:नाबालिग पहलवान ने कहा था- बहकावे में आ गई; पूर्व सांसद बोले-दूसरा मामला भी क्लोज होगा

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment