BSF बोली-PAK ने राजस्थान में 413 ड्रोन हमले किए थे:भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराया, जहां जैसी जरूरत पड़ी, फोर्सेस ने जवाब दिया
2 months ago

पहलगाम आतंकी घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम किया। पाकिस्तान ने बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिलों में कुल 413 ड्रोन अटैक किए। उन सभी को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया था। BSF सीमांत मुख्यालय के आईजी एमएल गर्ग ने सोमवार को जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- राजस्थान के फलोदी एयरबेस सहित अन्य संवेदनशील ठिकानों को पाकिस्तान की सेना ने निशाना बनाया था। हर पल हमारी फोर्सेज ने सटीक टाइमिंग के साथ जहां जैसी जरूरत पड़ी, उसके अनुसार जवाब दिया। पूरी खबर पढ़ें... इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली में बैठक की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर और इससे जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी करने पर चेतावनी दी है। NDTV के सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने NDA नेताओं से कहा कि उन्हें हर मुद्दे पर बोलने की जरूरत नहीं है। न ही गैर-जरूरी बयानबाजी करने की जरूरत है। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more