चंडीगढ़- मनाली फोरलेन बहाल:एक महीने तक टोल टैक्स वसूली रोकी, उफनते नाले में बही मां-बेटी, 6 दिन लगातार बारिश होगी
18 hours ago

हिमाचल में गुरुवार रात बारिश के कारण मंडी के जोगनी मोड़ के पास बंद हुआ चंडीगढ़-मनाली फोरलेन को शुक्रवार दोपहर बाद वन-वे बहाल कर दिया गया है। डीसी मंडी ने जिले में चल रहे टकौली बैरियर पर टोल टैक्स की वसूली एक महीने तक रोक दी है। भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क की हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं, बीती रात की बारिश से किन्नौर जिला में भारी नुकसान हुआ है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 बाढ़ और लैंडस्लाइड से जगह- जगह बंद पड़ा है। दोपहर बाद भी सड़क बहाल नहीं हो पाई। किन्नौर के लंबर के पास शाकचंग खड्ड पर बना पुल बाढ़ में बहने से कई गांव का संपर्क टूट गया। शिमला के कसुम्पटी विधानसभा में बीती शाम को मां-बेटी उफनते नाले को पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गईं। इससे लीलावती (40) और शीतल (10) की मौत हो गई। दोनों के शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरामद किए गए। मौसम विभाग की माने तो आज से अगले 6 दिन तक रेड और ऑरेंज अलर्ट तो नहीं। मगर, बारिश लगातार 6 दिन जारी रहेगी। आज भी 4 जिलों कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। कल (16 अगस्त) ऊना, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। 17 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट दिया गया है। 18 अगस्त को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेश के ज्यादातर भागों में होगा। इसे देखते हुए किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट है। 19 और 20 अगस्त को वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से कमजोर होगा। राहत की बात यह है कि 15 से 20 अगस्त तक रेड और ऑरेंज अलर्ट नहीं है। बारिश के पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए
Click here to
Read more