खड़गे बोले-भाजपा सत्ता के लिए किसी भी हद तक जाएगी:कहा- बिहार SIR के नाम पर विपक्ष के वोट काटे जा रहे, जिंदा लोगों को मृत बताया
4 hours ago

बिहार SIR के विरोध और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए अनैतिकता की किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश भर के चुनावों में कई गड़बड़ी सामने आ रही हैं। इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराने के बाद स्वतंत्रता दिवस के भाषण में उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के नाम पर विपक्ष के वोट काटे जा रहे हैं, जबकि जिंदा लोगों को मृत बताया जा रहा है। बिहार मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर कांग्रेस के विरोध का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि यह चुनाव जीतने की लड़ाई नहीं है, बल्कि भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई है। दरअसल, विपक्ष लगातार बिहार SIR का विरोध कर रही है साथ ही चुनाव आयोग और भाजपा पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। इसी को लेकर विपक्ष संसद के मानसून सत्र में भी हंगामा कर रही है, जिससे सदन की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। खड़गे की स्पीच की मुख्य बातें... वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने पर- चुनाव आयोग यह बताने को तैयार नहीं है कि किसके वोट काटे जा रहे हैं और किस आधार पर। यह चुनाव आयोग की कैसी निष्पक्षता है। हम सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं, जिसने जनता की आवाज सुनी और चुनाव आयोग को वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने का निर्देश दिया। भाजपा पर ED-CBI के दुरुपयोग का आरोप- ED और CBI जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों और आयकर विभाग का विपक्षी दलों के खिलाफ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इतने खुलेआम इस्तेमाल किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट को उन्हें आईना दिखाना पड़ा। दुनिया में भारत का कोई दोस्त नहीं- जहां कभी हम सभी विकासशील देशों की आवाज थे, आज हमारा कोई अपना नहीं है, न पड़ोस में और न ही दूर। आजादी के नायकों ने इस देश के लिए जो सपना देखा था, वह आज हमसे दूर जा रहा है। वोट देने के अधिकार पर- बीआर अंबेडकर ने 15 जून, 1949 को संविधान सभा में कहा था कि वोट का अधिकार लोकतंत्र में सबसे बुनियादी चीजों में से एक है। कोई भी व्यक्ति जो मतदाता सूची में शामिल होने का हकदार है, उसे केवल पूर्वाग्रह के कारण बाहर नहीं किया जाना चाहिए। कांग्रेस की मेहनत से संविधान बना- आजादी के बाद ढाई साल की मेहनत के बाद भारत को अपना संविधान मिला, जिसकी तुलना शायद दुनिया के किसी भी अन्य संवैधानिक दस्तावेज़ से नहीं की जा सकती। आजादी के बाद आठ दशकों की लंबी यात्रा में कांग्रेस सरकारों और नेताओं ने एक मजबूत भारत की नींव रखी। अमीर-गरीब, राजा-प्रजा, स्त्री-पुरुष, सभी को समान अधिकार दिए गए - एक व्यक्ति, एक वोट, एक मूल्य। -------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... पीएम ने लाल-किले से पहली बार RSS का जिक्र किया, कांग्रेस बोली- मोदी भागवत की कृपा पर निर्भर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्रचारी से पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल मां भारती के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। इसपर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आरएसएस का जिक्र उन्हें खुश करने के लिए किया, क्योंकि मोदी अब पूरी तरह उनके भरोसे हैं। पूरी खबर पढ़ें... स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर में सेना का पराक्रम दशकों याद रहेगा 79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने लालकिले पर लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने वो करके दिखाया, जो दशकों तक भुला नहीं सकते। सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया। पाकिस्तान की नींद अभी तक उड़ी है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more