अमृतसर-दिल्ली शताब्दी में बम की सूचना:अंबाला में रोकी गई, डेढ़ घंटे तलाशी; 15 अगस्त पर पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी
7 hours ago

अमृतसर से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में सुबह बम होने की सूचना मिलने पर ट्रेन को अंबाला कैंट स्टेशन पर रोक दिया गया। हाल ही में सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो संदेश में 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर न करने की धमकी दी थी। अंबाला पुलिस, बम निरोधक दस्ता, आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन की तलाशी ली। ट्रेन सुबह 4:55 बजे अमृतसर से निकली थी और तय समय 8:31 बजे अंबाला पहुंची। इसी दौरान बम की सूचना मिलने पर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जांच के बाद रवाना हुई ट्रेन
बम स्क्वायड द्वारा ट्रेन के हर कोच की गहन जांच की गई। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। फिलहाल अंबाला स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त कर दिया गया है। वहीं, जांच करने पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये 15 अगस्त को लेकर रूटीन चेकिंग थी। तीन दिन पहले पन्नू ने ट्रेन को उड़ाने की दी थी धमकी
तीन दिन पहले ही खालिस्तानी समर्थक संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अपने साथी जश्नप्रीत सिंह के कथित एनकाउंटर पर भड़क गया था। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर न करें। वीडियो संदेश में पन्नू ने धमकी देते हुए दावा किया है कि 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को निशाना बनाया जाएगा। इन्हें उड़ाने की साजिश रची जा रही है। उसने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन किसी भी हालत में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर न करें।
Click here to
Read more