Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट-अटैक,मौत,VIDEO:पुलिस लौटी, एंबुलेंस नहीं पहुंची, कुछ महीनों में ऐसे कई केस, फिट लोग भी चपेट में आ रहे

    2 days ago

    2

    0

    छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार दोपहर चलती बाइक पर युवक को हार्ट अटैक आ गया। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर बाद लौट गई। करीब घंटेभर तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन वह भी मौके पर नहीं पहुंची। बाद में लोगों ने शव को ऑटो में रखकर हॉस्पिटल पहुंचाया। यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। देखिए ये तस्वीरें- सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई बाइक जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के बिशप हाउस में माली का काम करने वाला सिरिल तिर्की (35) अपनी बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंगरोड पर उसने अचानक बाइक की रफ्तार धीमी की और बाएं मुड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जानकारी लेकर लौटी, ऑटो में ले गए शव घटना की जानकारी गांधीनगर थाने को दी गई। कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों से बाइक के कार से टकराने और युवक की मौके पर मौत होने की जानकारी ली। पुलिस ने बाइक और कार का नंबर नोट किया और थोड़ी देर बाद लौट गई। इधर, युवक के गिरने के तुरंत बाद एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। जब युवक की मौत की पुष्टि हुई तो लोगों ने शव वाहन के लिए भी कॉल किया, मगर वह भी उपलब्ध नहीं हो सका। बाद में घटना की सूचना पर बिशप हाउस में काम करने वाले कुछ लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से सिरिल तिर्की के शव को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। CCTV कैमरे में कैद हुई घटना इस मामले का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि युवक ने टकराने से ठीक पहले अचानक बाइक की रफ्तार कम की। वह बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गया और नीचे गिर पड़ा। मृतक सिरिल तिर्की बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर का रहने वाला था। वह अंबिकापुर के बिशप हाउस में पिछले कई सालों से माली के रूप में काम कर रहा था। घटना की सूचना मृतक के पिता सुबेराम तिर्की को दे दी गई है। इससे पहले बैडमिंटन खेलते हुई थी मौत इससे पहले रायपुर में छत्तीसगढ़ी एक्टर राजेश अवस्थी और बैडमिंटन खेलते हुए हिमांशु श्रीवास्तव की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। एक्टर राजेश अवस्थी और हिमांशु श्रीवास्तव बिल्कुल फिट बताए जाते थे। अंबिकापुर में भी एक युवा कारोबारी स्कूटी शुरू करने के दौरान गिरे और मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया था। इन केस की स्टडी करते हुए दैनिक भास्कर ने डॉक्टर से भी चर्चा की। हार्ट-अटैक से कैसे बचें, क्या लक्षण हैं, क्यों होता है, पहले जानिए ये 3 केस केस- 1 35 साल के मृतक हिमांशु श्रीवास्तव रायपुर की एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर थे। वह सेक्टर 4 भिलाई के रहने वाले थे और रायपुर के खुशी इनक्लेव अमलीडीह में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। 23 मई 2025 को हिमांशु सप्रे शाला स्कूल में बैडमिंटन खेलने के बाद रेस्ट करने के लिए बाहर निकलकर जमीन पर बैठे। कुछ देर बात करने के दौरान ही अचानक मुंह के बल गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। जहां से लोग उसे मेकाहारा अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। फिटनेस का खास ख्याल रखता था हिमांशु दैनिक भास्कर ने हिमांशु के भाई शुभम श्रीवास्तव से बातचीत की। शुभम ने बताया कि हिमांशु का एक ढाई साल का बेटा भी है। हिमांशु 6 महीने पहले ही पत्नी और बच्चे के साथ रायपुर आया था। उसे बैडमिंटन खेलने का शौक था, वह भिलाई में भी अलग-अलग एकेडमी में अक्सर जाता था। घटना के दिन सुबह करीब 7 बजे वह घर से बैडमिंटन खेलने के लिए निकला था। अपनी फिटनेस को लेकर अवेयर था। हिमांशु सिगरेट और शराब जैसे नशे से भी दूर था। उसने कुछ साल पहले नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया था। वह परिवार और दोस्तों में घुल मिलकर रहता था। 1 महीने पहले ही हिमांशु ने परिवार के साथ मिलकर एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी। केस- 2 छत्तीसगढ़ी एक्टर और भाजपा नेता की मौत 3 फरवरी 2025 की सुबह खबर आई कि एक्टर और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया। नेता-अफसर जो भी उन्हें जानते थे, इस मौत से दुखी और हैरत में थे। राजेश करीब 41 साल के थे, वो अपने पीछे 8 साल का बेटा, 15 साल की बेटी छोड़ गए। दिखने में बिल्कुल फिट राजेश को लेकर ये बात सामने आई कि अचानक आए हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ। केस- 3 अंबिकापुर में युवा कारोबारी अचानक गिरे और मौत 3 मई को अंबिकापुर के युवा बस कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्कूटी में बैठते समय अचानक हार्ट में दर्द हुआ, फिर नीचे गिर गया। इसका लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान इंद्रजीत सिंह बाबरा उर्फ सन्नी (35 साल) के रूप में हुई। वह ओल्ड बाबरा बस के संचालक थे। शुक्रवार की शाम संगम चौक के पास अपनी स्कूटी स्टार्ट करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया। अब सवाल ये उठ रहे हैं फिट और यंग लोगों को भी अचानक हार्ट अटैक क्यों आ रहे? क्या कोविड काल के बाद ऐसा अधिक हो रहा? क्या इसके कोई स्पेसिफिक कारण हैं? इंसान को कैसे पता चले कि उनके दिल में चल क्या रहा है? क्या वो अंदर से बीमार है? दैनिक भास्कर की टीम ने मेकाहारा के डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी के हेड डॉ स्मित श्रीवास्तव से भी बातचीत की- डॉक्टर बोले- शक होने पर हार्ट का चेकअप जरूर करवाएं डॉ स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि हार्ट के ज्यादातर मरीज तंबाकू और गुड़ाखू का सेवन करने वाले हैं। यही कॉमन प्रॉब्लम मिली है, जिसकी वजह से हार्ट की बीमारी बढ़ रही। 50 प्रतिशत केस में यह देखा गया है कि लोगों की सीधे मौत भी हो जाती है। हार्ट अटैक की समस्या प्रमुख रूप से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से होती है। इसके अलावा फेफड़ों में क्लॉटिंग, ब्रेन में ब्लीडिंग, ड्रग्स लेने या दिल की किसी बीमारी की वजह से भी हार्टअटैक आ सकता है। किसी भी प्रकार का शक होने पर डॉक्टर से सलाह लें। मेकाहारा में सालभर में 29 हजार मरीज आए डॉक्टर ने बताया कि, जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के बीच रायपुर मेकाहारा में हृदयरोग के 29 हजार मरीज सामने आए। ये आंकड़ा सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल के हृदय रोग विभाग OPD का है। टीम ने 29 हजार 106 हार्ट पेशेंट्स को ट्रीटमेंट दी है। ये मरीज साल दर साल बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया में 24% मौत हार्ट अटैक से होती है। ........................................ इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... 35 साल का मैनेजर बैडमिंटन कोर्ट में गिरा, मौत..VIDEO:भाई बोला-नहीं पीता था सिगरेट-शराब; छत्तीसगढ़ी एक्टर की भी अचानक गई थी जान; जानिए कैसे बचें रायपुर में एक मैनेजर की बैडमिंटन कोर्ट में मौत हो गई है। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। आशंका है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगी। दैनिक भास्कर को मृतक के भाई ने बताया कि वह सिगरेट शराब से दूर था। इसके बावजूद अचानक मौत से परिवार दुखी और हैरान है। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    कोटखाई में बादल फटा, शिमला-कुल्लू में 20 गाड़ियां दबीं:गानवी बाजार में 26 दुकानें-शेड क्षतिग्रस्त, 4 जिलों में स्कूल बंद; रामपुर बाजार खाली कराया
    Next Article
    Mega-tsunami warning: Could a 1,000-foot tsunami hit the US Pacific Coast? Scientist raises alarm

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment