चुनाव आयोग बोला-राहुल ने आरोप लगाए, लेकिन लेटर नहीं लिखा:मीटिंग का समय भी नहीं मांगा; राहुल ने कहा था- BJP ने महाराष्ट्र में चोरी से चुनाव जीता
2 months ago

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले साल नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धांधली के आरोप लगाने के 24 घंटे बाद भी चुनाव आयोग को कोई पत्र नहीं लिखा है। न ही बैठक के लिए समय मांगा है। यह बात चुनाव आयोग से जुड़े एक सोर्स ने न्यूज एजेंसी ANI को बताई। सूत्र के मुताबिक राहुल एक तरफ कहते हैं कि उनके बताए मुद्दे गंभीर हैं, लेकिन जब उन्हें चुनाव आयोग को लेटर लिखने की बात आती है, तो वे कतराते हैं। प्रक्रिया के अनुसार कोई भी संवैधानिक निकाय औपचारिक रूप से तभी जवाब देगा जब राहुल गांधी उन्हें लैटर लिखेंगे। सूत्रों ने दावा किया कि देश भर में आयोग के 10.5 लाख बूथ लेवल अधिकारी, 50 लाख मतदान अधिकारी और 1 लाख मतगणना पर्यवेक्षक भी राहुल गांधी की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों से निराश हैं, जो उनकी ईमानदारी और कड़ी मेहनत पर सवाल उठाते हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने X पर लिखा था- 'आप (चुनाव आयोग) एक संवैधानिक संस्था हैं। बिना साइन और टालमटोल वाले नोट जारी करके गंभीर सवालों के जवाब देने का तरीका सही नहीं है। अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो मेरे सवालों के जवाब दें और इसे साबित करें।' जवाब में आयोग ने राहुल के महाराष्ट्र चुनाव में मतदान में धांधली के दावों को निराधार बताया और कहा कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची के खिलाफ लगाए गए निराधार आरोप कानून के शासन का अपमान हैं। CCTV फुटेज मांगने पर आयोग बोला- वे वोटर्स की गोपनीयता का अतिक्रमण क्यों चाहते हैं सीसीटीवी फुटेज की मांग पर सूत्रों ने कहा, "चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, मतदान केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज की जांच किसी भी चुनाव याचिका में हाईकोर्ट कर सकता है। ऐसा चुनाव की अखंडता के साथ-साथ मतदाताओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए किया जाता है। राहुल गांधी खुद या अपने एजेंटों के जरिए इस गोपनीयता का अतिक्रमण क्यों करना चाहते हैं। क्या राहुल गांधी अब हाईकोर्ट पर भी भरोसा नहीं करते।" महाराष्ट्र CM फडणवीस बोले-जनता ने राहुल को नकारा, वे जनादेश नकार रहे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे जनता ठुकरा देती है, वो जनादेश को ही ठुकरा देता है। फडणवीस ने रविवार को एक मराठी अखबार में लिखा, 'राहुल की नीति है कि अगर लोगों को समझा नहीं सकते, तो उन्हें उलझा दो।' कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है, इसलिए अब वो लोकतंत्र की छवि बिगाड़ने के लिए ईवीएम को दोष दे रहे हैं। अब तो विपक्षी दलों की ये आदत बन गई है कि हर चुनाव में ईवीएम पर सवाल उठाते हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में इनसे जुड़ी सारी याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more