DGP बोले- मनीषा मामले में मर्डर केस दर्ज किया था:टीचर की लाश किसने नोची, सुसाइड नोट क्यों नहीं बताया, हर सवाल का जवाब दिया
8 hours ago

हरियाणा पुलिस के DGP शत्रुजीत कपूर ने गुरुवार को भिवानी में मनीषा मौत केस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमने एक यंग बिटिया को खो दिया। बेटियां सबकी सांझी होती हैं। मां-बाप और परिवार का दुख हम सब समझते हैं। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मनीषा केस में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि शव को कुत्तों के झुंड ने नोचा था। सुसाइड नोट की जांच भी कराई गई थी। अब केस की जांच CBI करेगी। DGP ने कहा कि केस CBI को देने का जो निर्णय हुआ, इससे PGI के वैज्ञानिक और डॉक्टरों की काबिलियत पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। परिवार की मांग थी और सरकार की ट्रांसपेरेंसी की कमिटमेंट के साथ जनभावना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। यहां पढ़िए सभी सवालों के डीजीपी ने क्या दिए जवाब... ------------------ मनीष केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... मनीषा का 9वें दिन अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, पिता फूट-फूटकर रोए, तबीयत बिगड़ी; भिवानी में इंटरनेट बैन बढ़ा हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का गुरुवार को 9वें दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया। मनीषा को उनके छोटे भाई नितेश (13) ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पिता संजय फूट-फूट कर रोए। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें... भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की विदाई के PHOTOS:मां अंतिम दर्शन नहीं कर पाई; शव देख पिता की तबीयत बिगड़ी, दादा कुछ न बोल सके हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को लेडी टीचर मनीषा पंचतत्व में विलीन हो गईं। मनीषा के शव को घर नहीं लाया गया। शव सीधा सिविल अस्पताल से एंबुलेंस में श्मशान घाट लाया गया। मां और छोटी बहन अंतिम दर्शन नहीं कर पाईं। वहीं, शव को देख पिता संजय की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पूरा गांव मनीषा को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more