Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    एल्विश ने 3 साल पहले पूरे घर का लेआउट समझाया:यूट्यूब पर VIDEO डाला, इसी कोठी पर फायरिंग हुई; यूट्यूबर ने दिया रिएक्शन

    17 hours ago

    1

    0

    मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित जिस घर पर फायरिंग हुई, उसके बारे में सारी जानकारी एल्विश ने खुद ही दी थी। इसमें घर का पूरा लेआउट शामिल था। एल्विश ने 3 साल पहले अपने यूट्यूब चैनल पर घर का लाइव वीडियो जारी किया था। उस वक्त घर अंडर कंस्ट्रक्शन था। एल्विश यादव ने यहां तक बताया कि वह किस फ्लोर पर रहेगा। रविवार तड़के साढ़े 5 बजे जब एल्विश के सेक्टर 57 स्थित घर पर 24 राउंड फायरिंग हुई तो उस फ्लोर को भी निशाना बनाया गया, जिसमें एल्विश ने स्टूडियो बनाने की बात कही थी। हालांकि, एल्विश उस वक्त घर पर नहीं थे, लेकिन गोलियां उसके घर के खिड़की, दरवाजों और घर की छत की सीलिंग तक पर जा लगीं। इस फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली। भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी वजह एल्विश के सट्‌टेबाजी के एप को प्रमोट करना बताया और कहा कि इससे कई घर बर्बाद हो गए। इस मामले में एल्विश की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ है। आपके विचारों और चिंताओं के लिए मैं सचमुच आभारी हूं। धन्यवाद। एल्विश ने घर के वीडियो में क्या-क्या बताया था... फायरिंग के वक्त घर पर नहीं था एल्विश यूट्यूबर के घर फायरिंग के बाद एक CCTV फुटेज सामने आया। जिसमें चेहरा ढके और हेलमेट पहले 2 युवक भागते हुए आए। उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। ये गोलियां एल्विश के घर की बालकनी, दीवारों और खिड़की और दरवाजों पर लगीं। जिस वक्त फायरिंग हुई, एल्विश घर पर नहीं था। उसकी मां सुषमा यादव, पिता रामअवतार और केयरटेकर घर पर थीं। हालांकि घर के भीतर होने की वजह से उनकी जान बच गई। फायरिंग का पता चलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीमें तुरंत एल्विश के घर पहुंचीं और गोलियों के खोल जब्त कर जांच शुरू कर दी। पिता और पुलिस का कहना है कि एल्विश को पिछले दिनों किसी तरह की धमकी मिलने की कोई जानकारी नहीं है। भाऊ गैंग ने लिखा- सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वह नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने चलवाई है। इसको हमने अपना परिचय दिया है। सट्‌टे का प्रमोशन कर इसने कई घर बर्बाद कर दिए। सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग है कि जो सट्‌टे का प्रमोशन करते मिल गया, उसके पास गोली या कॉल कभी भी आ सकती है। जो भी सट्‌टे वाले हैं, वे तैयार रहें। 3 फायरिंग केसों में एक नाम कॉमन- राव इंद्रजीत यादव इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले 3 फायरिंग केसों में सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने की पोस्ट में एक नाम कॉमन दिख रहा है। यह नाम राव इंद्रजीत यादव का है। दरअसल, पहले सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग हुई। फिर दिल्ली के फाइनेंसर को गुरुग्राम बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। अब एल्विश के घर फायरिंग हुई। तीनों मामलों में जिम्मेदारी लेने की पोस्ट के अंत में हैशटैग राव इंद्रजीत यादव लिखा गया है। हालांकि ये कौन है, इसके बारे में किसी को पता नहीं है। पुलिस ने इतना जरूर कहा कि राव इंद्रजीत यादव फाजिलपुरिया पर फायरिंग कराने वाले सुनील सरधानिया और दीपक नांदल का साथी है। ग्राफिक्स में जानिए कौन है एल्विश यादव और फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाला हिमांशु भाई... --------------- एल्विश यादव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... यूट्यूबर एल्विश के घर फायरिंग, भाऊ गैंग ने जिम्मेदारी ली:लिखा- सट्टा प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए, बाकी सोशल मीडिया कीड़ों को भी वॉर्निंग फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार (17 अगस्त) की सुबह 6 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसका एक VIDEO भी सामने आया है, जिसमें चेहरे ढंके और हेलमेट पहने दो युवक दिखाई दे रहे है। वे भागते हुए आते हैं और एल्विश के घर पर 24 गोलियां चलाते दिख रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र:जयराम बोले- सरकार ने आपदा प्रभावितों को भेजा राशन; कांग्रेस नेता के घर गया, CM ने जांच का भरोसा दिया
    Next Article
    New road toll rules: Abu Dhabi extends Darb toll hours by two hours starting September 1

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment