Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    फतेहपुर में मकबरे पर भगवा लहराया, बवाल-पथराव, तोड़फोड़:हिंदू संगठनों का मंदिर होने का दावा; 6 जिलों से पुलिस अफसर बुलाए गए

    10 hours ago

    3

    0

    यूपी में संभल के बाद अब फतेहपुर में मंदिर-मस्जिद का विवाद शुरू हो गया। यहां सोमवार सुबह करीब 10 बजे अचानक बजरंग दल, हिंदू महासभा समेत कई हिंदू संगठनों के 2 हजार लोग ईदगाह में बने मकबरे पर पहुंच गए। पुलिस वहां पहले से मुस्तैद थी। मकबरे के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी। लेकिन लाठी-डंडे से लैस हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मकबरे को मंदिर बताकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। कुछ युवकों ने मकबरे की छत पर चढ़कर भगवा झंडा लगा दिया। हिंदू महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी 300 युवाओं टोली लेकर मकबरे के अंदर पहुंच गए और पूजा करने लगे। उन्होंने पूजा के बाद शंखनाद भी किया। मकबरे पर भगवा झंडा और पूजा-पाठ देख मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। करीब डेढ़ हजार मुस्लिम ईदगाह पहुंच गए। इसके बाद बवाल शुरू हो गया। जमकर पथराव किया। पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो खदेड़ना शुरू किया। बवाल इतना बढ़ा कि सांप्रदायिक तनाव देखते हुए 10 थानों की फोर्स आनन-फानन में बुलाई गई। जैसे-तैसे दोनों समुदायों की हजारों की भीड़ को समझाकर और लाठी पटककर इधर-उधर खदेड़ा। इसके बाद हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मकबरे से 500 मीटर दूर डाक बंगला चौराहे पर जाम लगा दिया। सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। पूरा मामला सदर कोतवाली के आबूनगर इलाके का है। 6 जिलों के एएसपी रवाना बवाल की सूचना पर ADG जोन प्रयागराज संजीव गुप्ता मौके पर पहुंच गए हैं। फ्लैग मार्च कर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। एडीजी के आदेश पर 6 जिलों के एएसपी फतेहपुर रवाना किए गए हैं। इनमें चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ और कानपुर देहात के एएसपी शामिल हैं। एसपी अनूप सिंह ने बताया- पहले से यहां फोर्स तैनात थी। उसके बावजूद कुछ अराजक तत्व अंदर पहुंच गए। जिन्हें खदेड़ दिया गया। मौके पर सिर्फ पुलिसकर्मी तैनात हैं। सभी को यहां से वापस कर दिया गया। लोगों ने जो झंडा लगाया था, उसे हटा दिया गया है। हंगामा, बवाल की तस्वीरें... शहर काजी बोले- कोई हंगामा न करे शहर काजी सईदुल इस्लाम अब्दुल्ला ने मुस्लिम समुदाय से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा- इन लोगों ने शहर का अमन चैन खराब करने के लिए हुड़दंग किया है, लेकिन हमें शांत रहना है। प्रशासन अपना काम करेगा। हिंदू संगठन ने पहले ही पूजा का किया था ऐलान फतेहपुर शहर में ही आबूनगर इलाके में ईदगाह है। इसमें नवाब अब्दुल समद का मकबरा बना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकबरा करीब 200 साल पुराना है। 4 दिन पहले शुक्रवार को हिंदू संगठन मठ मंदिर संघर्ष समिति ने डीएम रवींद्र सिंह को ज्ञापन दिया था। इसमें कहा था कि ये स्थल मकबरा नहीं, बल्कि ठाकुर जी का मंदिर है। वहां से कब्जा हटाया जाएगा। साथ ही, ऐलान किया था कि 11 अगस्त को हम लोग इस जगह की साफ सफाई करके जन्माष्टमी मनाएंगे। इसे देखते हुए रविवार को ही डीएम और एसपी अनुज सिंह ने मौके का मुआयना किया था। सुबह से मकबरे के सामने फोर्स तैनात की गई थी। लेकिन, हिंदू संगठन के लोग इतनी बड़ी संख्या में अचानक पहुंचे कि पुलिस कुछ देर के लिए संभाल नहीं पाई। हालांकि, मकबरा मंदिर है। यह दावा पहली बार सामने आया है। खबर की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
    Click here to Read more
    Prev Article
    सुप्रीम कोर्ट बोला- दिल्ली-NCR में कुत्तों को पकड़कर नसबंदी करें:इन्हें शेल्टर होम में रखा जाए, इसके बीच में आने वालों पर कार्रवाई होगी
    Next Article
    गुरुग्राम के थाने में किन्नरों का हंगामा, 9 गिरफ्तार:डायल-112 की गाड़ी तोड़ी; बोले- पुलिसकर्मियों ने संबंध बनाने को कहा; पुलिस प्रवक्ता ने नकारा

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment