गुजरात के दाहोद में PM बोले- हमने पुरानी बेड़ियां तोड़ीं:3 साल पहले कारखाने की नींव रखी, आज वहां बने रेल इंजन को हरी झंडी दिखाई
2 months ago

पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात के दाहोद में कहा, 'यहां में तीन साल पहले लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का शिलान्यास करने आया था। लोग कहते थे कि चुनाव आया तो उद्घाटन करने आ गए, कुछ बनने वाला नही है। लेकिन, आज यहां 9000 हॉर्स पावर का इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन बनकर तैयार हो गया है। मैंने कुछ देर पहले ही हरी झंडी दिखाई है।' पीएम ने कहा, हमने पुरानी बेड़ियां तोड़ीं हैं। मैं देश सेवा में जुटा रहा। इन वर्षों में देश ने वे फैसले लिए, जो अकल्पनीय थे। इन वर्षो में दशकों पुरानी बेडियों को तोड़ा है। देश हर सेक्टर में आगे बढ़ रहा है। आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है। आज हम 140 भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं।' आमसभा से पहले मोदी ने यहां रोड शो भी किया। पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य में यह उनका पहला दौरा है। वे सोमवार सुबह सबसे पहले वडोदरा पहुंचे और रोड शो किया।
Click here to
Read more