गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय को कार ने मारी टक्कर:बाइक चलाते हुए फोन पर कर रहा था बात; हेलमेट कैमरे में रिकॉर्ड हुआ हादसा
10 hours ago

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 में रैपिड मेट्रो लाइन के नीचे शुक्रवार को एक फूड डिलीवरी राइडर को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में जोमैटो डिलीवरी राइडर बाल-बाल बच गया। तेज रफ्तार कार की चपेट में आए 28 वर्षीय राइडर को मामूली खरोंचें आईं, लेकिन वह गंभीर चोटों से बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा दोपहर के समय हुआ, जब जोमेटो राइडर अपनी बाइक पर खाना डिलीवर करने जा रहा था। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। यह घटना पीछे आ रही एक बाइक के हेलमेट कैमरे में कैद हो गई। मोबाइल पर कर रहा था बात
बताया जा रहा है कि वह बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसके कारण वह सड़क पर ध्यान नहीं दे पाया। अचानक एक मोड़ आया और जैसे ही उसने बाइक को मोड़ा तो पीछे तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद राइडर सड़क पर गिर गया, वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गया। पीछे आ रहे अन्य वाहन चालकों और बाइक सवारों ने तुरंत रुककर उसकी मदद की और उसे उठाया। बाल बाल बचा राइडर
प्राथमिक जांच में पता चला कि राइडर को कंधे और पैर में मामूली खरोंचें आई हैं, और उसे नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हालांकि बाइक राइडर ने पुलिस को कंप्लेंट देने से मना कर दिया और वह अपने काम पर चला गया। हेलमेट कैम में कैद हुई दुर्घटना
हेलमेट कैम फुटेज साफ देखा जा रहा है कि फूड डिलीवरी राइडर पहले सही तरीके से बाइक चला था, लेकिन वह कान पर फोन लगाए हुए था और रैपिड मेट्रो के नीचे मोड़ते वक्त पीछे से आ रही कार की चपेट में आ गया। डिलीवरी करने की जल्दबाजी में होते हैं हादसे
यह हादसा गिग वर्कर्स की सुरक्षा और सड़क पर मोबाइल उपयोग के खतरों पर सवाल उठाता है। गुरुग्राम में डिलीवरी राइडर्स पर समयबद्ध डिलीवरी का दबाव और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी इस तरह के हादसों को बढ़ावा देती है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि डीएलएफ फेज 3 जैसे व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।
Click here to
Read more