गुरुग्राम में पंजाबी बिजनेसमैन ने खरीदा ₹100 करोड़ का फ्लैट:फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं; UK में रियल एस्टेट बिजनेस के मालिक आहलूवालिया
16 hours ago

हरियाणा में गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाके गोल्फ कोर्स में बनी रेजिडेंशियल सोसाइटी 'द कैमेलियास' में लंदन के रहने वाले बिजनेसमैन सुखपाल सिंह आहलूवालिया ने फ्लैट खरीदा है। 100 करोड़ कीमत का यह फ्लैट, महल से कम नहीं है। ये फ्लैट फाइव स्टार होटल जैसी सभी सुविधाओं से लैस है। फ्लैट 11,416 स्क्वायर फीट का है। इसको हरियाणा के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक माना जा रहा है। भारतीय मूल के सुखपाल सिंह आहलूवालिया डोमिनस ग्रुप के मालिक हैं, जो UK में रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक बड़ा नाम है। इसी सोसाइटी में इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के फाउंडर ऋषि पारती का भी फ्लैट है। उन्होंने 190 करोड़ रुपए में फ्लैट खरीदा था। इसके साथ यहां बोट (BoAt) के को-फाउंडर अमन गुप्ता, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के मालिक JC चौधरी भी फ्लैट खरीद चुके हैं। अब पढ़िए कौन हैं सुखपाल सिंह आहलूवालिया... खास लाइफ स्टाइल के लिए महंगी सोसाइटी बढ़ रही
हाई प्रोफाइल लोग आजकल सिर्फ बड़ा घर नहीं, बल्कि एक खास लाइफस्टाइल चाहते हैं। कोरोना महामारी के बाद बड़े बिजनेसमैन और अमीर लोग अब बंगलों के बजाय ऐसी सोसाइटी में रहना पसंद कर रहे हैं, जहां सब कुछ उपलब्ध हो। इसी वजह से गुरुग्राम में महंगी सोसायटियों की संख्या बढ़ रही है। ॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... गुरुग्राम में लिफ्ट में गर्दन फंसने से व्यक्ति की मौत:पुलिस बोली-आर्थिक तंगी में सुसाइड किया; राजस्थान का रहने वाला गुरुग्राम के सेक्टर 34 मार्बल मार्केट में गुरुवार शाम को शॉप नंबर 1 में कार्यरत राजेश सिंह की मार्बल ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाली लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। राजेश मूल रूप से राजस्थान के चुरु का रहने वाला था। इस घटना की सूचना शॉप मालिक ने तुरंत सदर थाना पुलिस को दी। पूरी खबर पढें...
Click here to
Read more