गुरुग्राम में दिनदहाड़े मॉडल के सामने अश्लील हरकतें:बोली- कैब का वेट कर रही थी, युवक ने पैंट की जिप खोली; VIDEO जारी किया
19 hours ago

हरियाणा के गुरुग्राम में दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक ने मॉडल के सामने अश्लील हरकतें की। युवक ने मॉडल के सामने पैंट की जिप खोली और अश्लील हरकतें करने लगा। पूरी घटना को मॉडल ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। मॉडल ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया और लिखा- यही वो हकीकत है, जिसका सामना महिलाएं हर रोज करती हैं। इसे रोकना जरूरी है। मॉडल ने कहा कि उसे पुलिस की मदद नहीं मिली। हालांकि बाद में मॉडल ने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी, जिस पर थाना सिविल लाइन में FIR दर्ज कर ली गई है। बुधवार को मॉडल ने थाने में पहुंचकर अपने बयान भी दर्ज करवाए। मॉडल ने बताईं घटना से जुड़ीं 5 अहम बातें पुलिस बोली- आरोपी युवक की तलाश जारी है
थाना सिविल लाइन के SHO कृष्ण ने बताया कि शिकायत मिलते ही FIR दर्ज कर ली गई थी। मॉडल ने थाने में आकर अपने बयान भी दर्ज करवाएं हैं। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। इंस्टाग्राम पर 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर, यूट्यूब पर भी एक्टिव
मॉडल सोशल मीडिया पर एक्टिव डिजिटल क्रिएटर है। इंस्टाग्राम पर उसके 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। अपनी प्रोफाइल में उसने खुद को ब्यूटी, स्किनकेयर और फैशन से जुड़ा डिजिटल क्रिएटर बताया है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाती है। उसके चैनल पर 164 वीडियो अपलोड हैं और 589 सब्सक्राइबर हैं। वीडियो में दिखा आरोपी की हरकत का पूरा सीन
मॉडल की ओर से जारी किए गए वीडियो में युवक सड़क पर इधर-उधर टहलता नजर आता है। उसने कंधे पर बैग टांग रखा है और मुंह पर मास्क लगा रखा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मॉडल के सामने आते ही वह अपनी पैंट की जिप खोलता है और अश्लील हरकत करता है। 70 हजार लोग वीडियो देख चुके
मॉडल द्वारा शेयर किया गया वीडियो वायरल हो रहा है। अब तक करीब 70 हजार लोग वीडियो देख चुके हैं, 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि 100 से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट किया है। हरियाणवी गाने में नजर आ चुकी मॉडल
मॉडल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी एक्टिव रही है। वह सौरव द्वारा गाए एक गाने में नजर आ चुकी है। हालांकि, यूट्यूब पर इस गाने को ज्यादा व्यूज नहीं मिले हैं। मॉडल की वीडियो पर पुलिस का रिप्लाई- FIR दर्ज कर ली है
Click here to
Read more