गुरुग्राम मणप्पुरम से साढ़े 8 किलो सोना ले गए बदमाश:5 नकाबपोशों ने की डकैती, कर्मचारियों को बंधकर बनाकर की वारदात, पुलिस छापेमारी में जुटी
16 hours ago

गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में शनिवार शाम हुई डकैती की जांच और इंटरनल ऑडिट सोमवार को पूरा हो गया। पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने शाखा में घुसकर करीब साढ़े आठ किलो सोना लूट लिया, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बदमाश कुल 323 पैकेट सोना लेकर फरार हो गए। जांच में पता चला कि शाखा में कुल 32 किलो सोना रखा हुआ था, जिसमें से साढ़े आठ किलो लूटे गए। घटना में बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियार के बल पर काबू किया और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया, जिससे प्रारंभिक जांच यह संकेत देती है कि यह संगठित गिरोह का काम है। आसपास के इलाकों में छापेमारी
पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया, साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीमें आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं।
Click here to
Read more