गवर्नमेंट डॉक्टर ने कोरोना पेशेंट को मारने को कहा,ऑडियो वायरल:FIR दर्ज, साल 2021 का मामला; शिकायतकर्ता बोला- पत्नी एडमिट थी इसलिए तब चुप रहा
2 months ago

महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक सीनियर गवर्नमेंट डॉक्टर पर 2021 में कोरोना पेशेंट को मारने का निर्देश देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। एक वायरल ऑडियो क्लिप में आरोपी डॉ शशिकांत देशपांडे अपने एक अन्य साथी डॉ शशिकांत डांगे से एक महिला पेशेंट को मारने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, महिला बीमारी से रिकवर हो गई थी। उदगीर पुलिस ने 24 मई को देशपांडे के मामला दर्ज किया है। डॉ देशपांडे उस समय लातूर के उदगीर गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जिला सर्जन थे और डॉ डांगे एक कोविड सेंटर पर तैनात थे। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी पत्नी तब हॉस्पिटल में भर्ती थी इसलिए उसने चुप रहना ही ठीक समझा। जानिए, पूरा मामला क्या है... क्लिप में डॉ देशपांडे कहते हुए सुने जा सकते हैं, 'किसी को अंदर न जाने दें, बस उस महिला को मार दें।' शिकायतकर्ता दयामी अजीमोद्दीन गौस्सुद्दीन का आरोप है कि 2021 में उनकी पत्नी कौसर फातिमा को उसे उदगीर के एक कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी 10 दिन वहां भर्ती रही थीं। सातवें दिन वे डॉ डांगे के पास बैठे थे। उस समय डॉ डांगे को डॉ देशपांडे का फोन आया। उन्होंने फोन स्पीकर पर रखा। इस दौरान डॉ देशपांडे ने खाली बेड के बारे में पूछताछ की। जब डॉ डांगे ने बताया कि कोई बेड खाली नहीं है तो डॉ देशपांडे ने कहा, 'दयामी के पेशेंड को मार डालो। तुम ऐसे लोगों से निपटने के आदी हो।' दयामी ने आरोप लगाया, 'बातचीत के दौरान डॉ देशपांडे ने जाति आधारित गाली भी दी। मैं सदमे में था लेकिन उस समय चुप रहना बेहतर समझा क्योंकि मेरी पत्नी का इलाज चल रहा था। ऑडियो क्लिप 2 मई, 2025 को सामने आई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि क्लिप में सारी बातें फिर से सुनकर उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। --------------------------------------------------------- कोरोना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... हफ्तेभर में कोरोना के 3 गुना मामले, वैक्सीन नहीं रोक पाएगी नया वैरिएंट; क्या फिर से लग सकता है लॉकडाउन कहीं आप भी अपने जुकाम-बुखार को सिर्फ बदलते मौसम का असर तो नहीं समझ रहे। थोड़ा सतर्क हो जाइए। देश में कोविड-19 लौट आया है। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक हजार को पार कर गई है।आखिर कोरोना का नया वैरिएंट कितना खतरनाक है, क्या वैक्सीनेटेड लोगों को भी दोबोरा कोरोना हो सकता है पढ़िए एक्सप्लेनर में…
Click here to
Read more