जयपुर की 2 फैमिली-कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी:मेल में लिखा- दोपहर 2 बजे तक उड़ा देंगे; बम स्क्वॉयड मौके पर, लोगों को बाहर निकाला
2 months ago

जयपुर के दो फैमिली कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। कोर्ट को मिले ई-मेल के बाद हड़कंप मच गया। मेल में आज दोपहर 2 बजे तक धमाके करने की जानकारी है। इसके बाद पूरे परिसर को खाली कराया गया है। मौके पर पहुंचे बम और डॉग स्क्वॉयड ने तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बनीपार्क और ज्योति नगर के फैमिली कोर्ट को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। लगातार मिले रहे धमकी वाले ई-मेल जयपुर मेट्रो कोर्ट (प्रथम) के जज पवन कुमार ने पुलिस कमिश्नर को धमकी भरे ई-मेल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धमकी वाला ई-मेल 29 मई को सुबह 4.49 बजे मिला। लेकिन कोर्ट बंद होने के कारण 30 मई को सुबह करीब 8.15 बजे ई-मेल प्राप्त हुआ। इससे पहले भी जयपुर में एसएमएस स्टेडियम और मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल आए थे। बाद में जब जांच हुई तो ये अफवाह निकली थी। 16 दिन पहले भी 24 घंटे में एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की दो बार धमकी मिल चुकी है। कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी से जुड़े PHOTOS...
Click here to
Read more