हरियाणा में परिवार के 7 लोगों ने सुसाइड किया:धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आए थे, गाड़ी में जहर खाया; लिखा-मैं बैंक से करप्ट हुआ
2 months ago

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात कर्ज से परेशान परिवार के 7 लोगों ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सभी लोग घर के बाहर खड़ी गाड़ी में थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां एक व्यक्ति जिंदा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। परिवार उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है। सोमवार को वे पंचकूला में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आए थे। मरने वालों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता और 3 बच्चे शामिल हैं। प्रवीण मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था। वहां उन्हें घाटा हो गया। गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा हुआ है कि मैं बैंक से करप्ट हो चुका हूं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शी की 4 अहम बातें... कार में 2 पेज का सुसाइड नोट मिला
पुलिस ने जांच की तो कार में 2 पेज का सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा हुआ था, "मैं बैंक करप्ट हो चुका हूं। मेरी वजह से ही ये सब कुछ हुआ है। मेरे ससुर को कुछ मत कहना। अंतिम संस्कार समेत जितने भी रस्में होंगी वो मामा का लड़का निभाएगा।" पूरा सुसाइड नोट पुलिस के अधिकारियों के पास है। बताया गया है कि देहरादून में प्रवीण ने टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन वह नहीं चला। इसके बाद परिवार कर्ज के तले दबता चला गया। इतनी तंगी हो गई थी कि घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। इसी वजह से वे काफी परेशान थे। मरने वालों में 3 बच्चे हैं। उनकी उम्र 10 से 15 साल के बीच है। तीनों चंडीगढ़ के सेक्टर 28-डी के मॉडल स्कूल में पढ़ते थे। DCP बोलीं- सभी की पहचान हुई
सूचना मिलते ही DCP हिमाद्री कौशिक के अलावा पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। DCP हिमाद्री कौशिक ने कहा कि पूरे परिवार ने सुसाइड किया है। सभी की पहचान हो गई है। परिवार के अन्य लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी।
Click here to
Read more