हिसार की इंटरनेशनल रेसलर पूजा की आज सगाई:बिजनेसमैन से होगी रिंग सेरेमनी, दंगल फिल्म ठुकराई; ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हरा चुकीं
2 days ago

हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा की आज रिंग सेरेमनी है। सुबह 11 बजे हिसार के तोशाम रोड पर स्थित ताज पैलेस में बिजनेसमैन अभिषेक बुरा के साथ पूजा की सगाई होगी। इसके बाद 13 नवंबर को इसी पैलेस में पूजा ढांडा की शादी होगी। पूजा अरेंज मैरिज कर रही हैं। उनके पिता अजमेर ढांडा ने रिश्ता तय किया है। इससे पहले 23 फरवरी को रोके की रस्म हुई थी। पूजा फिलहाल हिसार के सुंदर नगर में रह रही हैं और हिसार में बतौर सीनियर कुश्ती ट्रेनर अपनी सेवाएं दे रही हैं। पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे। हिसार के महावीर स्टेडियम से पूजा ने कुश्ती की शुरुआत की थी। आज वह इस स्टेडियम में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग देती हैं। पूजा की मां कमलेश ढांडा ग्रहणी हैं। पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने दंगल फिल्म का ऑफर ठुकराया था। अब पढ़िए कैसे जूडो से रेसलिंग में आई पूजा ढांडा...
Click here to
Read more