जम्मू के किश्तवाड़ में बादल फटा, लंगर शेड बहा:भारी तबाही की आशंका; UP के 11 जिलों में बाढ़, लखनऊ में स्कूल बंद
2 days ago

देश के उत्तरी इलाकों में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। जम्मूू के किश्तवाड़ में भी बादल फटने की खबर सामने आई है। जिसमें भारी तबाही की आशंका जाहिर की गई है। हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार रात भारी बारिश हुई। कोटखाई के खलटूनाला की पहाड़ियों में सुबह 3 बजे बादल फटने से नाले में मलबा आ गया। इससे तराई में बना पेट्रोल पंप और 6 से ज्यादा गाड़ियां दब गईं। पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में बुधवार शाम को भी 4 जगह बादल फटे। कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली, शिमला जिला के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में बादल फटने के बाद नदी-नालों में बाढ़ आ गई। अचानक आई बाढ़ में फंसे 4 लोगों को सेना ने रेस्क्यू किया। इन लोगों को पूह मिलिट्री कैंप में ले जाया गया। भारी बारिश के कारण ऊना, कुल्लू के बंजार सब डिवीजन, शिमला के जुब्बल और मंडी के थुनाग में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। हिमाचल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में 323 सड़कें बंद हो गईं हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, UP-MP समेत 11 राज्यों में ऑरेंज और राजस्थान-बिहार समेत 21 राज्यों में यलो अलर्ट है। दिल्ली में बुधवार रात से ही जोरदार बारिश जारी है। इसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल आज बंद रहेंगे। देशभर में बारिश-बाढ़ की तस्वीरें... देशभर में बुधवार को बारिश का डेटा मैप से देखें.. देशभर के मौसम का हाल जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं...
Click here to
Read more