जयपुर में कृत्रिम बारिश की पहली कोशिश फेल हुई:कंपनी बोली- भीड़ के कारण GPS फेल हो गया, इसलिए ड्रोन नहीं उड़ा
1 day ago

जयपुर के रामगढ़ बांध इलाके में आज (मंगलवार) ड्रोन से कृत्रिम बारिश करवाने का पहला प्रयास फेल हो गया। ज्यादा भीड़ जुटने के कारण जीपीएस सिग्नल बाधित हुआ। इस वजह से ड्रोन ज्यादा ऊंचाई पर उड़ नहीं पाया। राजस्थान सरकार और प्राइवेट कंपनी के सहयोग से पूरी तैयारी की गई थी। दोपहर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी पहुंच गए थे। पहली बार में ड्रोन के पंखे चलाए गए। इस दौरान ड्रोन जमीन पर ही रुक गया। दूसरे प्रयास में कुछ ही ऊंचाई पर उड़ने के बाद ड्रोन बांध के नीचे जमीन पर झाड़ियों के बीच अटक गया। इसके बाद नीचे मौजूद लोग ड्रोन के पास पहुंचकर उसका वीडियो बनाने लगे। इस दौरान पुलिस से भीड़ की झड़प भी हो गई। बमुश्किल समझाकर मामला शांत कराया गया। जेनएक्स एआई कंपनी के फाउंडर और एमडी राकेश अग्रवाल ने कहा- आगे दो-तीन दिन बाद फिर से ड्रोन को ज्यादा ऊंचाई पर उड़ाने की कोशिश करेंगे। सप्ताह भर में हमें और ज्यादा ऊंचाई की परमिशन मिल जाएगी। पहले 3 फोटो देखिए... अमेरिका और बेंगलुरु की कंपनी कर रही प्रयास
अमेरिका और बेंगलुरु की कंपनी जेन एक्स एआई कृषि विभाग के साथ मिलकर यह प्रयोग करने का प्रयास कर रही है। इस प्रयोग के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभागों से मंजूरी मिल चुकी है। कृषि विभाग, मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने जुलाई में ही मंजूरी दे दी थी। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन से भी अनुमति प्राप्त हो चुकी है। वैज्ञानिकों की टीम कई दिनों से जयपुर में है। वे लगातार ड्रोन से कृत्रिम बारिश का परीक्षण कर रहे हैं। अब तक देश में प्लेन से क्लाउड सीडिंग की जाती रही है। ड्रोन से छोटे इलाके के सीमित दायरे में होने वाला यह पहला प्रयोग है।
Click here to
Read more