झांसी में रेप के आरोपी ने वकील को मार डाला:बोला- खूब पैसे वसूले, लेकिन पैरवी नहीं की, इसलिए गला घोंट दिया
1 day ago

वकील साहब मेरे केस की पैरवी कर रहे थे। जिस लड़की के साथ मैंने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, जिससे मैं शादी करने वाला था, उसी से दुष्कर्म के आरोप में मुझे सजा होने वाली थी। वकील ने मुझसे खूब पैसे लिए। लेकिन पैरवी ठीक से नहीं की। इसीलिए मैंने उनकी हत्या कर दी। यह कबूलनामा है झांसी में गुरसराय के पूर्व चेयरमैन और पूर्व ADGC भान प्रकाश सिरवारिया की हत्या करने वाले आरोपी सचिन का। उस पर नाबालिग लड़की के साथ रेप का केस चल रहा था। भान प्रकाश झांसी कोर्ट में सचिन की पैरवी कर रहे थे। इस मामले में 19 सितंबर को आरोपी को सजा होने वाली थी। इससे नाराज होकर उसने घर में घुसकर उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी। 5 अगस्त को उनका शव घर में मिला। पुलिस पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। SSP बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया- शुरुआती जांच में सामान्य मौत लग रही थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम में गला घोंटने की बात सामने आई। इसके बाद जांच शुरू की गई। पड़ोसी और जान-पहचान वालों से पूछताछ में पता चला कि सचिन का दो दिन पहले उनसे झगड़ा हुआ था। शुक्रवार को उसे उठाकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। जानिए पूरा मामला भान प्रकाश सिरवारिया नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा में परिवार के साथ रहते थे। वह 2000 से 2005 तक गुरसराय नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे। इसके बाद झांसी में रहकर वकालत करने लगे। कुछ साल पहले ही वह ADGC (अपर जिला शासकीय अधिवक्ता) के पद से रिटायर हुए थे। भान प्रकाश के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी कविता की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा मृत्युंजय अलीगढ़ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। उनकी पत्नी सुशीला के दिमाग में ढाई साल पहले ब्लड क्लॉट हुआ था, तब से वह बीमार रहती हैं। 5 अगस्त की सुबह भान प्रकाश रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक से घर लौटे थे। कुछ समय बाद कमरे के अंदर उनकी लाश मिली। हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। दामाद जितेंद्र वर्मा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 7 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। इसमें पता चला कि भान प्रकाश की गला घोंटकर हत्या की गई। इसके बाद पुलिस ने वहां रहने वाले किराएदार समेत परिजनों की मोबाइल सीडीआर निकाली। उनसे पूछताछ की, लेकिन सुराग नहीं मिला। इसके बाद मोहल्ले से सुराग जुटाए गए। पता चला कि भान प्रकाश और पड़ोसी सचिन वर्मा का घटना से दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। पुलिस सचिन के घर पहुंची, लेकिन वह फरार था। 8 अगस्त को उसे सब्जी मंडी के पास पशु चिकित्सालय के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। अब पढ़िए आरोपी का कबूलनामा आरोपी सचिन वर्मा ने बताया- 2021 में मेरा 17 साल की लड़की से अफेयर हो गया था। मैं उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसके घरवाले राजी नहीं थे। इसके बाद मैं उसे भगाकर ले गया। मगर उसकी बहन ने मेरे ऊपर केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने किशोरी को बरामद किया और रेप की धारा बढ़ाते हुए मुझे जेल भेज दिया। पड़ोसी होने के नाते मैंने भान प्रकाश से पैरवी कराई। जमानत होने पर मैं जेल से बाहर आ गया। मगर कुछ समय बाद भान प्रकाश ने पैरवी में दिलचस्पी लेना बंद कर दी। इस वजह से वारंट निकल गए और मुझे दोबारा 3 महीने तक जेल में रहना पड़ा। फीस की जगह बाइक गिरवी रखी सचिन ने बताया- भान प्रकाश ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे। कुछ पैसे मैंने भी उनसे उधार लिए थे। आजकल उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी थी। अब तक मेरे ऊपर उनका 60 हजार रुपए कर्ज हो गया था। इसके बाद भान प्रकाश ने मेरी अपाचे बाइक गिरवी रख ली थी। मगर पिछली तारीख पर कोर्ट गया तो पता चला कि 19 सितंबर को फैसले की तारीख है, उस दिन केस में मुझे सजा होने वाली है। भान प्रकाश ने मुझसे जमकर फीस ली थी, लेकिन उन्होंने लचर पैरवी की। सजा होने के डर से मेरे अंदर बहुत गुस्सा आ गया। मैंने उनकी हत्या का प्लान बनाया। मेरे घर की छत भान प्रकाश की छत से लगी है। 5 अगस्त की सुबह मैं छत से ही भान प्रकाश के घर पहुंचा। घर में उनकी पत्नी के अलावा और कोई नहीं था। किराएदार अपने कमरों में थे। जब मैं उनके घर पहुंचा तो वह जीने के बगल में काम कर रहे थे। मैंने उनका गला दबाकर हत्या कर दी, फिर छत के रास्ते से ही घर लौट आया। उनके घर का मेन गेट बंद होने से पहले किसी को मुझ पर शक नहीं हुआ। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए- लड़कियां मुंह मारती हैं...कहने वाले अनिरुद्धाचार्य के पास अमेरिकन डिग्री, महिलाएं विरोध में; VIDEO में कथावाचक के 5 विवादित बयान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर विवादित बयान दिया। कहा, लोग फिर जल्दी शादियां करना शुरू कर देंगे। क्योंकि अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है। VIDEO में देखिए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के 5 विवादित बयान...
Click here to
Read more