कमल हासन बोले- गलत नहीं हूं तो माफी नहीं मांगूंगा:कर्नाटक में एक्टर की फिल्म 'ठग लाइफ' बैन; कहा था- कन्नड़ भाषा तमिल से निकली
2 months ago

एक्टर और नेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर अपनी टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने चेन्नई में शुक्रवार को अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो माफी नहीं मांगूंगा। हासन ने कहा, 'भारत एक लोकतांत्रिक देश है। मैं कानून और न्याय में विश्वास करता हूं। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लिए मेरा प्यार सच्चा है। जीत हमेशा प्यार की होती है। मुझे पहले भी धमकियां दी गई हैं, लेकिन अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगूंगा, अगर गलत हूं, तो माफी नहीं मांगूंगा।' इधर, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर बैन लगा दिया है। KFCC के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि अगर कमल हासन चाहते हैं कि उनकी फिल्म रिलीज हो तो उन्हें माफी मांगनी होगी। दरअसल, 24 मई को कमल ने चेन्नई में ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुआ है। इस बयान के बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों ने कन्नड़ लोगों की भावनाओं को रूप से ठेस पहुंचाने के लिए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। कर्नाटक के CM बोले- कमल हासन को कन्नड़ का इतिहास नहीं पता
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 28 मई को कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी के लिए कमल हासन की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, 'कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है। बेचारे कमल हासन को इसकी जानकारी नहीं है।' कमल बोले- इतिहासकारों ने मुझे भाषा का इतिहास पढ़ाया है
कर्नाटक CM की आलोचना पर कमल हासन ने कहा था कि बहुत से इतिहासकारों ने मुझे भाषा का इतिहास पढ़ाया है। उन्होंने 28 मई को तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने जो कहा वह प्यार में कहा था। बहुत से इतिहासकारों ने मुझे भाषा का इतिहास पढ़ाया है। मेरा कोई मतलब नहीं था। राजनेता भाषा के बारे में बात करने के लिए योग्य नहीं हैं। उनके पास इस बारे में बात करने की योग्यता नहीं है, उसमें मैं भी शामिल हूं। हमें इन गंभीर मुद्दों पर चर्चाओं को इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और भाषा विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए।' भाजपा ने कहा- एक्टर ने कन्नड़ भाषा का अपमान किया
कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा ने भी एक्टर के बयान की आलोचना की। कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा कि दूसरों की भाषा का अपमान करना असभ्य व्यवहार है। कमल हासन का घमंड है कि उन्होंने कन्नड़ सहित कई भाषाओं में काम किया, लेकिन उन्होंने तमिल भाषा के महिमामंडन में एक्टर शिव राजकुमार को शामिल करके कन्नड़ भाषा का अपमान किया है। बता दें, केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के बीच ट्राई लैंग्वेज विवाद चल रहा है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत सिफारिश की गई थी कि स्टूडेंट्स 3 भाषाएं सीख सकता है लेकिन किसी भाषा को अनिवार्य नहीं किया गया है। राज्यों और स्कूलों को यह तय करने की आजादी है कि वे कौन-सी 3 भाषाएं पढ़ाना चाहते हैं। तमिलनाडु सरकार हिन्दी भाषा का विरोध कर रही है।
Click here to
Read more