न्यू चंडीगढ़ में IPL एलिमिनेटर मैच आज:जीतने वाली टीम का पंजाब से होगा मुकाबला, रोहित शर्मा को देखने पहुंचे हरियाणा के फैंस
2 months ago

IPL-2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज पंजाब के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस रोमांचक मैच देखने के लिए फैंस स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं। हरियाणा से भी कई फैंस यहां पर पहुंचे हैं। कोई MI को सपोर्ट करने पहुंचा है तो कोई गिल को सपोर्ट करने आया है। बता दें कि आज जो भी टीम जीतेगी उसे फिर क्वालिफायर-2 में पंजाब से भिड़ना होगा। वहीं, इससे पहले देर रात को मोहाली पुलिस ने क्वालिफायर मैच के टिकट ब्लैक में बेचते 3 युवकों को काबू किया है। इनमें 2 युवक दिल्ली और 1 आरोपी हरियाणा के जींद का रहने वाला है। आरोपियों के पास से टिकटें बरामद हुई है, जिन्हें ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था। उधर, आज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। अभी मौसम साफ है। शाम को मौसम विभाग की ओर से अभी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। प्लेऑफ में दूसरी बार आमने-सामने
दोनों टीमें प्लेऑफ में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें इससे पहले 2023 के क्वालिफायर-2 में भिड़ी थीं। तब गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया था। गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते और 5 में हार का सामना किया, जिसके चलते वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। स्टेडियम में मॉडर्न हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा
पीसीए प्रवक्ता ने कहा स्टेडियम में मॉडर्न हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा है। इस सिस्टम से बारिश के बाद 25-30 मिनट के भीतर मैदान से पानी को तेजी से निकाल दिया जाता है। हेरिंगबोन सिस्टम में आम तौर पर एक प्रमुख पाइप होती है, जो ढलान के साथ कई छोटे पाइपों से जुड़ी होती है, जिससे मैदान का पानी तेजी से घटता है। इससे उम्मीद है कि हल्की बारिश के बाद भी मैच शुरू हो सकेगा। अगर बारिश नहीं रुकती है, तो फिर कुछ नहीं कहा जा सकता।
Click here to
Read more