किन्नर-कैलाश में 2 श्रद्धालुओं की मौत, यात्रा स्थगित:शिमला में चलती बस पर पेड़ गिरा, लैंडस्लाइड में दबीं गाड़ियां-दुकानें, 4 जिलों में स्कूल बंद
1 day ago

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात से जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। किन्नौर जिला प्रशासन ने एहतियातन यात्रा को स्थगित कर दिया है। भारी बारिश के किन्नर कैलाश के रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से मंगलवार शाम को 462 श्रद्धालु मिलिंग खट्टा और अन्य स्थानों पर फंस गए थे। सभी को ITBP के जवानों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है। वहीं चंडीगढ़-मनाली फोरलेन दवाड़ा, कालका-शिमला सड़क चक्की मोड़ और पठानकोट-कांगड़ा हाईवे पर भूस्खलन के कारण यातायात बंद हो गया है। पूरे प्रदेश में 617 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है। हालात को देखते हुए शिमला, मंडी व कुल्लू जिलों के सात सब डिवीजन और पूरे सोलन जिले में सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। शिमला शहर के चैल्सी, सेक्रेड हर्ट कॉन्वेंट और सेंट एडवर्ड स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। बद्दी के मानपुरा के मानकपुर में ढेला पंचायत व दवनी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाला पुल सुबह तेज बारिश से टूट गया। कुल्लू के निरमंड उपमंडल के उर्टू में नाले का जलस्तर बढ़ने और लैंडस्लाइड से पांच गाड़ियां दब गई। यहां पर 6 से 7 दुकानों को भी नुकसान हुआ है। शिमला के टुटू में भी लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 4 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। सुबह छोटा शिमला सचिवालय के पास एक चलती बस पर पेड़ गिर गया, लेकिन सौभाग्य से पेड़ का आधा हिस्सा केबल लाइन पर रुक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। उधर, सतलुज नदी पर बने कोल-डैम से आज सुबह 6:30 बजे फिर से पानी छोड़ा गया है, जिससे जलस्तर बढ़ने पर पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग देखें...
Click here to
Read more