Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कश्मीर में नालंदा के जवान की सुसाइड की खबर:शोपियां मुठभेड़ में नहीं थे शामिल, परिवार ने कहा-मौत की वजह पता नहीं

    2 months ago

    16

    0

    नालंदा के आर्मी जवान सिकंदर राउत के सुसाइड करने की खबर सामने आ रही है। कश्मीर में पोस्टेड आर्मी के ऑफिशियल सोर्सेज के मुताबिक, 'सिकंदर मंगलवार को हुई शोपियां मुठभेड़ में शामिल नहीं थे। उन्होंने अपनी ही गन से खुद को शूट किया है, जिसमें उनकी मौत हुई।' वहीं, सिकंदर के चचेरे भाई संजीत कुमार ने भास्कर से कहा कि, 'हमें मौत की वजह पता नहीं चली है। भाभी के मोबाइल पर सिंकदर की मौत की खबर उनके दोस्तों ने दी थी। खबर सुनने के बाद से ही भाभी बार-बार बेहोश हो रही हैं। आर्मी की तरफ से अभी तक हमें कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।' ​​​​​​नालंदा के SP भारत सोनी ने भी कंफर्म किया कि, ' जवान के शहीद होने की जानकारी नहीं है।' नालंदा डीएम के पास भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है। उतरथु गांव के रहने वाले शहीद जवान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे। मंगलवार शाम से ऐसी खबरें आईं थी कि, सिकंदर की मौत कश्मीर के शोपियां में हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हुई है। पत्नी के मोबाइल पर आया मैसेज जवान के चचेरे भाई राम रतन राउत ने बताया, 'सिकंदर के फोन से उनकी पत्नी के मोबाइल पर मौत का मैसेज आया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने सिकंदर का कई बार कॉल भी किया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया।' शहीद सिकंदर राउत 2 भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी। उनके 2 बेटे भी हैं। सिकंदर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके शहीद होने का दावा किया जाने लगा था। जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को इंडियन आर्मी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 3 आतंकी मारे गए। इंडियन आर्मी के कश्मीर रीजन के पीआरओ और लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज साहू ने बताया कि, इस मुठभेड़ में एक भी कैजुअल्टी नहीं हुई है। इसे ऑपरेशन कीलर नाम दिया गया था। आर्मी को शुकरू के जंगली इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पाकिस्तान से तनातनी के बीच बिहार के दो जवान शहीद पाकिस्तान से चल रहे तनातनी के बीच अब तक बिहार के 2 जवान शहीद हो चुके हैं। इसमें छपरा के BSF SI मो. इम्तियाज और सीवान के आर्मी जवान रामबाबू प्रसाद शामिल हैं। शादी के 5 महीने बाद शहीद हुए आर्मी जवान रामबाबू प्रसाद 12 मई को पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में सीवान के आर्मी जवान रामबाबू प्रसाद (28) घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हमले से पहले उन्होंने पत्नी से फोन पर बात की थी। वे जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात थे। रामबाबू प्रसाद गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता बड़हरिया प्रखण्ड के हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया स्वर्गीय रामविचार सिंह रहे हैं। 14 दिसबंर 2024 को उनकी शादी हुई थी। जवान की पत्नी अभी प्रेग्नेंट है। शादी के बाद फरवरी के अंतिम सप्ताह में शहीद रामबाबू ड्यूटी के लिए जम्मू-कश्मीर निकल गए थे। अब उनकी शहादत की खबर ने सबको गमगीन कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें... छपरा: BSF SI मो.इम्तियाज भी हुए शहीद इससे पहले 9 मई को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में BSF में तैनात बिहार के छपरा के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद भी हो गए। घाटी के आरएस पुरा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शनिवार देर शाम गोलीबारी में वो घायल हुए थे। जानकारी के मुताबिक, उनके पैर में गोली लगी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों को BSF के ट्विटर हैंडल से शहादत की जानकारी मिली। सोमवार 12 मई को BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का छपरा के नारायणपुर गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। पूरी खबर पढ़ें... देश में अब तक 8 जवान शहीद, इनमें 2 बिहार के 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई। देश में अब तक 8 जवान शहीद हो चुके है। इनमें 2 बिहार के हैं। -------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... PAK हमले में शहीद जवान का शव आज सीवान आएगा:5 महीने पहले शादी हुई, पत्नी प्रेग्नेंट; हमले रोकने वाले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम में तैनात थे पाकिस्तान के हमले में शहीद सीवान के आर्मी जवान रामबाबू प्रसाद (28) का पार्थिव शरीर आज घर पहुंचेगा। 10 बजे जवान का शव पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद पैतृक गांव जाएगा। 12 मई को पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया था, इसमें वे घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी रात 1 बजे मौत हो गई। वे जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात थे। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भास्कर अपडेट्स:इंफाल के RIMS मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में नर्सिंग स्टूडेंट का शव मिला, मेघालय की रहने वाली थी
    Next Article
    अग्निवीर योजना लाने वाले अजय कुमार बने UPSC चेयरमैन:सबसे लंबे समय तक रक्षा सचिव, CDS पद बनाया; IIT से इंज‍ीनियरिंग, USA से PhD

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment