क्या सरकार को मनीषा की मौत का राज पता:CM कह रहे- पारिवारिक कारण, खट्टर बोले- कल्प्रिट लोकल निकलेगा; पुलिस सुसाइड बता चुकी
21 hours ago

हरियाणा के भिवानी जिले की 19 साल की लेडी टीचर मनीषा की मौत अभी एक राज बनी हुई है। प्रदेश सरकार केस की जांच CBI के हवाले करने का फैसला कर चुकी है। सभी को उम्मीद है कि CBI जांच में मौत का सच सामने आएगा। पुलिस इसे सुसाइड बता चुकी है। CM नायब सिंह सैनी से लेकर भाजपा के नेताओं के मनीषा की मौत को लेकर लगातार अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकार को मनीषा की मौत का राज पता है। विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस इस मामले पर हंगामा कर चुकी है। लगातार हो रही राजनीति से परेशान होकर मनीषा के पिता संजय वीडियो जारी कर राजनीति न करने की अपील कर चुके हैं। इसी बीच दिल्ली AIIMS में हुए पोस्टमॉर्टम के बाद फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल भिवानी पुलिस को मिल चुके हैं। ये सैंपल CBI को सौंपे जाएंगे। AIIMS में मनीषा के शव का तीसरी बार पोस्टमॉर्टम हुआ था। पहली बार भिवानी अस्पताल और दूसरी बार रोहतक PGI में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। अब जानिए मनीषा की मौत को लेकर नेता क्या बयान दे रहे, जिनसे रहस्य बढ़ रहा पानीपत में CM बोले- कई बार पारिवारिक विषय भी होते हैं
रविवार को पानीपत पहुंचे CM नायब सैनी ने कहा- 'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। हमने कहा है कि मनीषा हमारी बिटिया थी, हमारी गुड़िया थी। उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम चर्चा के लिए तैयार हैं। हर बात का जवाब सरकार देगी। CM ने कहा- कई बार पारिवारिक विषय भी इस प्रकार के होते हैं। मेडिकल रिपोर्ट में भी आया कि मनीषा ने दुकान से दवाई ली है।' शनिवार को सिरसा में CM ने कहा था- 'पुलिस पर कार्रवाई इसलिए की क्योंकि मनीषा के पिता ने कहा कि डायल 112 पर तैनात कर्मियों ने अपशब्द कहे। फिर वह एप्लिकेशन लेकर थाने में गए, तो वहां भी पुलिस ने व्यवहार ठीक नहीं किया।' करनाल में खट्टर ने कहा- झगड़ा और कल्प्रिट निकलेगा तो लोकल ही
केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को करनाल में कहा- 'मनीषा की मौत विषय पर हरियाणा सरकार बहुत गंभीर है। सभी बातों को लेकर ट्रैक पर चीजें चल रही हैं। परिवार की संतुष्टि के लिए पोस्टमॉर्टम पहले हुआ था, फिर दोबारा करवाया। सरकार तीसरी बार एम्स में पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हो गई। जहां तक जांच का विषय है, हरियाणा पुलिस अच्छे से जांच कर रही थी। कुछ सबूत खोजे हैं। फिर भी परिवार के लोगों ने कहा कि हमें CBI से जांच करवानी है। हमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं।' सोनीपत में बड़ौली ने कहा-जो दोषी हैं, वो पकड़े जाएंगे और सजा भी मिलेगी
सोनीपत में 6 दिन पहले मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने मनीषा की मौत पर कहा- जांच अच्छे से चल रही है। पुलिस प्रशासन ने परिवार को भी जानकारी दी है और मनीषा का परिवार संतुष्ट है। कुछ यूट्यूबरों द्वारा गलत प्रचार किया गया। जो दोषी हैं, वो पकड़े भी जाएंगे और सजा भी मिलेगी। बीजेपी के शासनकाल में कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। इससे पहले बड़ौली ने इस मामले में कहा था कि एक-दो आरोपी पकड़े भी हैं। उचाना में बेदी बोले-दूध का दूध पानी का पानी हो गया
सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि मनीषा मौत मामले में दूध का दूध, पानी का पानी हो चुका है। अब तो मनीषा के पिता ने भी हाथ जोड़कर कह दिया, मुझे माफ कर दो, मेरी बेटी की लाश पर राजनीति न करें। परिवार ने जो-जो मांग की, सरकार ने मान ली है। कांग्रेस अपना घर कांड भूल गई। कांग्रेस राज में मिर्चपुर व गोहाना कांड हुए। अपने कार्यकाल में तो वो एफआईआर भी दर्ज नहीं करते थे। लगता है कांग्रेस को ये सब दोबारा याद कराना पड़ेगा। न्याय मनीषा को तो मिल ही जाएगा। रोहतक में सांसद जांगड़ा बोले-जहर खाया या खिलाया, जांच चल रही
भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रविवार को रोहतक में प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनीषा की मौत का मामला संदिग्ध बना हुआ है। यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच जारी है। प्राइमरी रिपोर्ट में आया कि शरीर में जहर के कुछ अंश मिले हैं। अब वो जहर उसने खुद खाया या किसी ने खिलाया, यह जांच चल रही है। शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी बताए जा रहे हैं, उनकी जांच भी चल रही है कि वह चोट कैसे लगी। तीनों पोस्टमॉर्टम रिपोर्टों का मिलान करके जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। अगर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है तो उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए। एम्स से मिले सैंपल प्रिजर्व किए, CBI को सौंपेंगे
भिवानी के एसपी सुमित कुमार ने बताया कि मनीषा के शव का एम्स में जो पोस्टमॉर्टम करवाया था, उसके फोरेंसिक सैंपल भिवानी पुलिस को मिल गए हैं। सभी सैंपलों को प्रिजर्व किया गया है। ये सैंपल CBI को सौंपे जाएंगे। CBI जहां चाहेगी वहां इन सैंपलों की जांच कराएगी, ताकि मनीषा की मौत का सच सामने आ सके। CBI को पत्र लिखाकर प्रपोजल भेजा जा चुका है। जांच कब शुरू होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता। मनीषा की श्रद्धांजलि सभा अब 25 की बजाय 27 को होगी
सरकार द्वारा सीबीआई जांच व दिल्ली एम्स से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद मनीषा के शव का 21 अगस्त को अंतिम संस्कार किया गया था। 25 अगस्त को गांव ढाणी लक्ष्मण में श्रद्धांजलि सभा रखी थी, जिसे अब 27 अगस्त कर कर दिया है। तारीख 2 दिन आगे करने के कारण सामने नहीं आए हैं। अब सिलसिलेवार पढ़े मनीषा के लापता होने से लेकर अब तक की कहानी 11 अगस्त को हुई थी लापता
मनीषा के पिता संजय ने बताया था कि उनकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को घर से निकली थी। लेकिन दोपहर के समय मनीषा का फोन आया। उसने कहा कि वह एडमिशन के लिए नर्सिंग कॉलेज जाएगी, इसलिए घर आने में लेट हो जाएगी। इसके बाद शाम को 6 बजकर 26 मिनट पर फिर से कॉल आई, लेकिन पिता से बात नहीं हो पाई। इसलिए पिता को संदेश हुआ तो वह बेटी की तलाश में गांव सिंघानी पहुंचे। जहां पर बेटी नहीं मिली। तलाश के लिए डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। संजय ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उनके साथ अभद्रता की। 13 अगस्त को मिली थी लाश, हत्या का केस दर्ज हुआ
पिता संजय 12 अगस्त को लोहारू थाने में शिकायत देने गए तो वहां भी पुलिस ने बेटी को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग किया। देरी से एफआईआर दर्ज की। 13 अगस्त को मनीषा का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। परिवार व ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इसके बाद लगातार धरना प्रदर्शन चला। कमेटियों व प्रशासन के बीच मीटिंगों का दौर चला। 18 अगस्त को पुलिस ने बताया सुसाइड किया, लेटर वायरल
18 अगस्त को पुलिस ने इस पूरे मामले को सुसाइड बताया। उसी दिन सुसाइड नोट भी वायरल हो गया। पुलिस ने दावा किया कि इंसेक्टिसाइड निगलने से मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी शरीर में जहर के अंश मिले हैं। लाश मिलने के 5 दिन बाद सुसाइड नोट सामने लाने की बात परिवार व लोगों को हजम नहीं हुई। इसलिए विरोध प्रदर्शन जारी रहा। 21 अगस्त को अंतिम संस्कार हुआ
20 अगस्त को सीबीआई जांच व एम्स से मनीषा का पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग पूरी होने के बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार को लेकर राजी हुए। 21 अगस्त की सुबह मनीषा के शव का अंतिम संस्कार किया गया। 22 अगस्त को मनीषा की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं। -------------------------- मनीषा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- मनीषा केस में जांगड़ा बोले-शरीर में जहर के अंश मिले:दोषी बख्शा नहीं जाएगा, रोहतक में कहा- कांग्रेस की हालत चोर मचाए शोर जैसी रोहतक में भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनीषा की मौत का मामला संदिग्ध बना हुआ है। यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच जारी है। पूरी खबर पढ़ें... खट्टर बोले- मनीषा केस में पुलिस ने कुछ चीजें ढूंढीं:झगड़ा और दोषी निकला तो लोकल निकलेगा; पिता का VIDEO- राजनीति न करें हरियाणा में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा पुलिस मामले की सही जांच कर रही है। उन्होंने कुछ चीजें ढूंंढी हैं। फिर भी परिवार की मांग पर केस CBI को सौंपा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more