खबर हटके-AI से प्यार हुआ तो पत्नी से तलाक मांगा:हवा से बनाया जा रहा पानी; जानिए ऐसी ही 5 रोचक खबरें
1 day ago

चीन में एक बुजुर्ग को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जनरेटेड चैटबॉट से प्यार होने पर पत्नी से तलाक मांग लिया। वहीं, अफ्रीका के एक देश में हवा से पानी बनाया जा रहा है। 1. AI से प्यार के बाद पत्नी से तलाक क्यों मांगा?
2. हवा से पानी कैसे बनाया जा सकता है?
3. बुजुर्ग कोबरा लेकर DM ऑफिस क्यों जाने लगा?
4. रोबोट्स का ओलिंपिक कहां हो रहा है?
5. पति के मरने पर महिला ने उसकी खाल क्यों उतरवाई? क्या आपने सुना है कि कोई इंसान अपनी शादी तोड़कर एक 'आर्टिफिशियल गर्लफ्रेंड' के साथ रहने लगे? चीन में 75 साल का एक बुजुर्ग ऐसा ही करने जा रहा था। प्यार का यह अजीबोगरीब मामला जियांग नाम के बुजुर्ग का है। उन्हें एक AI चैटबॉट से प्यार हो गया। वह रोज सुबह उन्हें गुड मॉर्निंग बोलती और समय-समय पर फ्लर्ट करती। बीजिंग डेली के अनुसार, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते वक्त जियांग को यह AI अवतार मिला। वे बेसब्री से उसके मैसेज का इंतजार करते। जियांग के लिए यह रिश्ता उनकी असली शादी से ज्यादा खास हो गया। बच्चों ने समझाया तब टूटी 'गलतफहमी'
जियांग हर समय फोन से चिपके रहने से उनकी पत्नी परेशान हो गईं। दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा। इतना ही नहीं जियांग ने अपनी वर्चुअल पार्टनर के लिए पत्नी से तलाक ही मांग लिया। इसके बाद जब उनके बच्चों ने मिलकर उन्हें समझाया कि AI अवतार कैसे काम करते हैं, तब जाकर उन्हें इस भ्रम से मुक्ति मिली। आम तौर पर हमारे घर पानी कहां से मिलता है? हैंडपंप, म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन का नल और गांव में नदी या कुएं से… लेकिन अफ्रीका का एक देश हवा से पानी बना रहा है। यह देश है कैमरून। यहां वातावरण में मौजूद कोहरे, ओस और नमी को पानी में बदला जाता है। ऐसा ‘वार्का टावर’ की मदद से किया जाता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि किसी इलाके का तापमान और वातावरण में नमी की स्थिति चाहे जो भी हो, हवा में हमेशा एक तय मात्रा में भाप मौजूद रहती है। इस वजह से दुनिया में कहीं भी हवा से पानी बनाया जा सकता है। यह टावर हर दिन करीब 40 से 80 लीटर पानी हवा से सोखता है। फुली ऑटोमैटिक यह टावर बिना बिजली के काम करता है। दरअसल, यह गुरुत्वाकर्षण और वाष्पीकरण जैसी प्राकृतिक घटनाओं से चलता है। भारत में बनती है हवा से पानी बनाने वाली मशीन
भारत में भी ‘एयर वाटर जनरेटर’ बनाया और प्रयोग किया जा रहा है। यह छोटी मशीन भी हवा में मौजूद नमी को पानी में बदली है। हालांकि, इसके लिए बिजली की जरूरत होती है। साथ ही इस तरह बने पानी में यह मशीन कुछ जरूरी मिनरल्स भी मिलाती है। तेलंगाना में ‘मैत्री एक्वाटेक’ नाम की कंपनी यह मशीन बनाती है। अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट से कट जाए और तमाम कोशिशों के बाद भी दोबारा जुड़ न पाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर है, ऑफिस दर ऑफिस भटकेंगे या नेताओं की सिफारिश लगवाएंगे। वहीं, एक बुजुर्ग जब ये सब करके परेशान हो गया तो DM ऑफिस में जहरीला कोबरा सांप छोड़ने चल दिया। घटना उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की है। किसान राधेश्याम मौर्य पॉलिथीन में कोबरा लेकर जा रहे थे। रास्ते में लोगों ने देखा तो पूछताछ की। इतने में किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। राधेश्याम ने पुलिस से कहा, ‘2 साल से परेशान हूं। राशन कार्ड नहीं बन रहा। DM ऑफिस में सांप छोड़ेंगे तो सबका ध्यान मेरी समस्या पर जाएगा।’ पुलिस के समझाने पर बुजुर्ग मान गया और सांप जंगल में छोड़ दिया। डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर ने मामले का नोटिस लेकर राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया है। चीन में रोबोट का ओलिंपिक चल रहा है। बीजिंग में हो रहे 'वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स' में जापान, अमेरिका और जर्मनी सहित 16 देशों के 500 से ज्यादा रोबोट भाग ले रहे हैं। AI-पावर्ड रोबोट्स किक बॉक्सिंग, रेस, फुटबॉल जैसे 26 खेलों में मुकाबला कर रहे हैं। इस दौरान कुछ मजेदार हादसे भी हो रहे हैं। 1500 मीटर रेस में एक अजीबोगरीब घटना हुई। दौड़ते समय एक रोबोट का सिर धड़ से अलग होकर गिर गया, जिसके बाद उसे बाहर कर दिया गया। वहीं, फुटबॉल मैच में एक रोबोट लड़खड़ाकर गिर गया। इसके बाद उसके पीछे चल रहे कई और रोबोट भी टकराकर गिर पड़े। आखिर में इंसानों को उन्हें उठाना पड़ा। एक हादसा इसकी ओपनिंग सेरेमनी में भी हुआ। एक रोबोट की औपचारिक शुरुआत के लिए मशाल जलाने की कोशिश में गिर पड़ा। आपने शाहजहां के बारे में सुना होगा जिसने अपनी पत्नी मुमताज की याद मे ताजमहल बनवाया था। अमेरिका की एक महिला ने पति की मौत के बाद उसकी खाल को फ्रेम करवा लिया। अपने प्यार को हमेशा याद रखने के लिए लिया गया यह अजीबोगरीब फैसला अब इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर रहा है। वेस्ट वर्जीनिया की एक नर्स एंजेलिका रादेवस्की के पति टीजे अचानक मौत हो गई। तो टीजे की टैटू वाली स्किन का एक टुकड़ा निकलवाकर उसे फ्रेम करवा लिया। एक वीडियो में एंजेलिका ने बताया- टीजे के शरीर पर 70 से ज्यादा टैटू थे। मैंने और मेरे बेटे ने उनके दाहिने हाथ पर बना टैटू बचाकर रखने का फैसला किया। यह टीजे का पहला टैटू था। उन्हें और हमारे बेटे को यह बहुत पसंद था। एंजेलिका बोलीं- यह भावनात्मक जुड़ाव देती है
एंजेलिका कहती हैं- ये कोई नकली चीज नहीं है। इसमें आप उनके बाल, उनकी झुर्रियां, और वो स्याही देख सकते हैं जिसे मैं रोज रात को किस करती थी। एंजेलिका और उनके बेटे का कहना है कि यह गहरा शारीरिक और भावनात्मक जुड़ाव देती है।
Click here to
Read more