दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग, 4 कर्मियों की मौत:इनमें 3 युवतियां, एक घायल; चार मंजिला बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर लंच कर रहे थे
3 hours ago

दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में सोमवार दोपहर चार मंजिला एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। इस हादसे में शोरूम के 4 कर्मचारियों की मौत हाे गई, जिसमें 3 युवतियां हैं। एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोपहर 3 बजे महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लगने की सूचना मिली। मोती नगर थाना प्रभारी, दमकल विभाग और अन्य कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। आग और घने धुएं के कारण तीसरी मंजिल पर स्थित दफ्तर में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके। एक कर्मचारी ने बताया कि घटना के समय ये पांचों कर्मचारी लंच के लिए तीसरी मंजिल पर गए थे। उस समय शोरूम में करीब 30 कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। शोरूम का कर्मी बोला- घना धुआं था, कुछ दिखाई नहीं दे रहा था
दुकान के एक कर्मचारी सुमित ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि लंच का समय था। हम बातें कर रहे थे, हंस रहे थे। अचानक, हमें चटकने की आवाज सुनाई दी और फिर लाइट चली गई। शॉर्ट सर्किट हुआ था। कमरे में धुआं भरने लगा। आग सबसे पहले चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी। सुमित के अनुसार, आग लगने पर अफरातफरी मच गई। ग्राउंड फ्लोर और पहले फ्लोर पर मौजूद कर्मचारी जल्दी से जान बचाकर भागे। हालांकि, दूसरी और तीसरी मंजिल पर अफरातफरी मच गई। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। धुआं घना था, कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। किसी का ध्यान नहीं रहा कि 5 कर्मचारी ऊपरी मंजिल पर हैं। जब तक उन्हें आग की जानकारी मिली, आग पूरे दफ्तर में फैल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीसरी मंजिल से पांचों व्यक्तियों को निकाला। आग में झुलसने और दम घुटने से 4 कर्मियों की मौत हुई
कैट्स एम्बुलेंस की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पायल (25), आयुषी (22), अमनदीप कौर (21) और सेल्समैन रवि (28) को मृत घोषित कर दिया गया। आग और धुएं के कारण चारों की मौत झुलसने और दम घुटने से हुई। एक अन्य कर्मचारी संदीप का इलाज जारी है। पश्चिम जिला डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि आग पर शाम 4:10 बजे काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से छानबीन शुरू कर दी है। आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया। ....................................... ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लग्जरी कारों से स्टंट का VIDEO: सनरूफ से निकले युवक, हरियाणवी-पंजाबी गाने बजाए हरियाणा के गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर 12 लग्जरी कारों में सवार युवकों ने बीच सड़क पर स्टंट किया। इन गाड़ियों में सवार युवकों ने सनरूफ से बाहर निकल कर पंजाबी और हरियाणवी गानों पर डांस किया। इतना ही नहीं, हाईवे पर गाड़ियों को भी डेंजर जोन में चलाया। जिससे दूसरे वाहन चालकों को भी खतरे में डाला। पूरी खबर पढ़ें... बेंगलुरु में सिलेंडर ब्लास्ट, बच्चे की मौत:12 लोग घायल; धमाके में 8 से 10 घर ढहे, कई घरों की एस्बेस्टस की छतें गिरीं कर्नाटक के बेंगलुरु में सिलेंडर फटने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। यह हादसा सेंट्रल बेंगलुरु के विल्सन गार्डन के चिन्नायनपाल्या में हुई। यह एक घनी आबादी वाला आवासीय इलाका है, जहां घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more