गुरुग्राम में UER-2, सफर आसान लेकिन जेब ढीली होगी:बक्करवाला में लगा टोल प्लाजा, रेट पर्दे से ढके, टनल में स्पीड स्लो मिली
7 hours ago

तारीख: 17 अगस्त
जगह: रोहिणी, दिल्ली PM नरेंद्र मोदी ने कहा- अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 बनने से गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट से एनएच-44 तक पहुंचने में अब महज एक घंटा लगेगा। गाड़ियां 100 किलोमीटर स्पीड से दौड़ेंगी। कहीं कोई जाम नहीं मिलेगा। पूरे सफर के दौरान सड़क पर कोई ब्रेकर या ट्रैफिक लाइट नहीं होगी। उद्घाटन के अगले ही दिन दैनिक भास्कर एप की टीम ने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 यानी UER-2 रोड का रियलिटी चेक किया। जिसमें एक घंटे में गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने का दावा तो लगभग ठीक निकला। मगर, एक अहम बात जो नहीं बताई गई, वो ये कि लोगों को आसान सफर के लिए जेब भी ढीली करनी पड़ेगी। इस रोड पर टोल प्लाजा शुरू होने वाला है, जिस पर 235 से 350 रुपए तक टोल चुकाना होगा। अगर आप सोनीपत से आते हुए वाया बवाना इस रोड पर आते हैं तो गुरुग्राम पहुंचने के लिए आपको करीब 310 रुपए टोल देना होगा। जिसमें पहले सोनीपत स्पर पर 75 रुपए और फिर बक्करवाला पर टोल देना पड़ेगा। जानिए... 75.7 किमी लंबे UER-2 पर कैसा रहा सफर, टोल कहां पर लगा सफर में हमें ये खामियां दिखीं
नए एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर, बाइक्स और ऑटो वगैरह चलाने की अनुमति नहीं है। लेकिन पूरे एक्सप्रेस-वे पर बाइक और थ्री व्हीलर दिखाई दिए। कुछ जगह पर काम चल रहा है और पत्थर के बेरिकेड्स रखे हैं। ट्रैफिक दिशा, स्पीड और लोकेशन बताने वाली LED स्क्रीन्स अभी शुरू नहीं हुई हैं। CCTV भी बंद हैं। पूरी रोड पर कोई पेट्रोल पंप या रेस्ट एरिया नहीं मिला। चूंकि यह नया ही खुला है, इसलिए रोड पर ज्यादा ट्रैफिक नजर नहीं आया। जानिए... UER-2 से कहां, किसे और क्या फायदा होगा
Click here to
Read more