पंजाब में आतंकी संगठन BKI की बड़ी साजिश नाकाम:राजस्थान-कोलकाता से गिरफ्तार गुर्गों से ग्रेनेड मिला; बाबा सिद्दीकी मर्डर मास्टरमाइंड जीशान है सरगना
3 hours ago

पंजाब पुलिस की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी है। टीम ने बीकेआई (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़े गुर्गों से पूछताछ के बाद आतंकी वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। इससे पहले कुछ दिन पहले काउंटर इंटेलिजेंस ने राजस्थान निवासी आतंकी रितिक नरोलिया और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि रितिक और नाबालिग से पूछताछ के बाद मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए उनके सहयोगियों को भी पकड़ा गया। इनमें विश्वजीत को कोलकाता से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था, जबकि जैक्सन को नकोदर से दबोचा गया। इन्हीं गिरफ्तारियों के आधार पर हैंड ग्रेनेड बरामद किया जा सका और एक बड़ी आतंकी घटना होने से पहले ही रोक दी गई। पूछताछ में खुलासा- कनाडा से मिले थे आदेश
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह पूरा मॉड्यूल कनाडा स्थित बीकेआई के मास्टरमाइंड ज़ीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहा था। आरोपियों विश्वजीत और जैक्सन ने जुलाई के आखिरी सप्ताह में अपने साथियों की मदद से ब्यास से दो हैंड ग्रेनेड हासिल किए थे। गौरव यादव ने कहा कि इन दोनों ग्रेनेड में से एक को लगभग 10 दिन पहले एसबीएस नगर स्थित एक शराब की दुकान पर इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों द्वारा विस्फोटित किया गया था। इससे यह साफ होता है कि यह नेटवर्क लगातार राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य से आतंकवाद और संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Click here to
Read more