असम CM बोले- संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति बर्दाश्त नहीं:राज्य में अजनबी लोग आ रहे, अगर सीमा पार की तो गिरफ्तार होंगे
2 hours ago

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया देश के कुछ हिस्सों से कुछ अजीबो-गरीब लोग असम आ रहे हैं, अगर वे सीमा पार करेंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए सरमा ने कहा कि ये लोग मुंबई और केरल के वकील थे। हम उन पर नजर रख रहे हैं। वे राज्य में एनआरसी अपडेट किए जाने के वक्त भी आए थे और उन्होंने पूरी प्रक्रिया को बिगाड़ दिया था। सरमा ने कहा- "हम किसी भी कट्टरपंथी गतिविधि या संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे वे केरल से हों, मुंबई से या दिल्ली से। ये कट्टरपंथी हैं जो कुछ वर्गों की गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं और उनका संरक्षण करते हैं।" CM का आरोप- राज्य के निवासियों के झूठे रिश्तेदार बनाए CM सरमा ने कहा- एनआरसी प्रक्रिया के दौरान इन लोगों ने एक जैसे नामों का फायदा उठाया। उन लोगों के नाम दर्ज करके झूठे रिकॉर्ड बनाए गए जो लिस्ट में शामिल होने के योग्य नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि राज्य में पहले से रह रहे लोगों के झूठे रिश्तेदार बनाना सोशल वर्कर हर्ष मंदर जैसे कुछ व्यक्तियों के दिमाग की वजह से हुआ है। ये मुद्दे अब सामने आए हैं। पिछले 5 साल हमें ऐसी कई गड़बड़ियां मिली हैं, और अब हम इन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश करने वाले हैं।
Click here to
Read more