Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    लाल किले में बम नहीं ढूंढ पाए 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड:स्वतंत्रता दिवस से पहले मॉक ड्रिल की घटना; आम नागरिक बनकर गई थी स्पेशल टीम

    2 days ago

    6

    0

    लाल किले में सिक्योरिटी ड्रिल के दौरान एक डमी बम का पता न चलने पर कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल समेत सात दिल्ली पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बर्खास्त पुलिसकर्मी लाल किले की सुरक्षा में तैनात थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियों के तहत दिल्ली पुलिस रोजाना अभ्यास करती है। स्पेशल सेल की एक टीम शनिवार को सादे कपड़ों में डमी बम के साथ लाल किले परिसर में दाखिल हुई। उस समय, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा सके। इसलिए उन पर एक्शन हुआ है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह लाल किले पर आयोजित होता है। इसमें पीएम मोदी देश को संबोधित करते हैं। 2 अगस्त से 16 अगस्त तक नो फ्लाई जोन दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपायों के तहत 2 अगस्त से 16 अगस्त तक लाल किले को नो फ्लाई जोन घोषित किया है। बयान के मुताबिक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के एयरक्राफ्ट उड़ाने पर रोक रहेगी। बम मिलने पर स्निफर डॉग्स भौंकेंगे नहीं, पूंछ हिलाएंगे इस बार दिल्ली पुलिस डॉग स्क्वॉड ने भी स्वतंत्रता दिवस के लिए स्निफर डॉग्स को खास ट्रेनिंग दी है। 27 जुलाई को स्क्वॉड प्रभारी सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र डोगरा ने बताया था कि कुत्तों को अब विस्फोटकों का पता चलने पर चुपचाप प्रतिक्रिया करने, जैसे अपनी पूंछ हिलाना या अपने हैंडलर की ओर देखने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। क्योंकि कुछ प्रकार के विस्फोटक भौंकने जैसी तेज आवाज से भी एक्टिव हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस डॉग स्क्वॉड के पास फिलहाल 64 कुत्ते हैं - 58 विस्फोटकों का पता लगाने के लिए, 3 नशीले पदार्थों का पता लगाने के लिए और 3 अपराधियों का पता लगाने के लिए ट्रेंड हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा बनाए रखने में मदद के लिए इन कुत्तों को लाल किला और चांदनी चौक क्षेत्र समेत विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाता है। पीएम 12वीं बार देश को संबोधित करेंगे, मुख्य भाषण के लिए मांगे सुझाव परंपरा के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं और राष्ट्र को संबोधित करते हैं। यह लगातार 12वीं बार है, जब पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देंगे। इसके साथ ही वे जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बार पीएम ने मुख्य भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने एक x पोस्ट में लिखा है कि आप इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे, नमो एप या माय GoV पर बताएं। पिछले साल, भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी का भाषण 'विकसित भारत @ 2047' की थीम पर आधारित था, जिसका उद्देश्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के सरकारी प्रयासों को गति देना था। पिछले साल दिया था लाल किले से सबसे लंबा भाषण पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11वें स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया। पहली बार उन्होंने लालकिले से 100 मिनट से ज्यादा की स्पीच दी है। चार बार (2016, 2019, 2022, 2023) 90 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया है। सबसे छोटा भाषण साल 2014 का है, जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। तब उन्होंने 65 मिनट की स्पीच दी थी। ......................... दिल्ली से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली में कांग्रेस सांसद से चेन छीनी: DMK सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं; गृह मंत्री को लेटर लिखकर बोलीं- सदमे में हूं दिल्ली में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन से चेन छीनने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार सुबह 6 बजे तमिलनाडु भवन के पास की है। वे DMK सांसद रजती के साथ सैर कर थीं, तभी स्कूटी पर सवार बदमाश ने घटना को अंजाम दिया। चेन खींचने की वजह से सांसद की गर्दन पर चोट आ गई है। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Chugging coffee to stay awake in the afternoon? 5 drinks that help beat the slump and keep your energy up
    Next Article
    बिहार के पूर्णिया में 38 साल बाद 270.6mm बारिश:1987 में 294.9mm हुई थी; UP के प्रयागराज-काशी सहित 13 जिलों में बाढ़, हिमाचल में लैंडस्लाइड

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment