Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मुंबई- इंडिगो प्लेन का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया:लैंडिंग करनी थी, खराब मौसम के चलते पायलट ने दोबारा टेकऑफ किया, तभी हादसा

    2 hours ago

    2

    0

    मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो के A321 प्लेन की टेल (पिछला हिस्सा) रनवे से टच हो गई। एयरलाइन ने बताया कि खराब मौसम के चलते पायलट ने लैंडिंग के बजाय गो-अराउंड (दोबारा टेकऑफ की प्रक्रिया) करने का फैसला लिया। इसी दौरान विमान का टेल रनवे से टकरा गई। इंडिगो ने बयान जारी करते हुए कहा- आज A321 विमान ने कम ऊंचाई पर गो-अराउंड किया गया। इस दौरान टेल रनवे से छू गई। बाद में विमान ने दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग की। एयरलाइन ने कहा, सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। घटना के बाद विमान की जांच और मरम्मत की जाएगी और आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद ही इसे दोबारा ऑपरेशन में शामिल किया जाएगा। 21 जुलाई- एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला इससे पहले 21 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया था। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर घास पर चला गया। तस्वीरों में दिखा कि विमान के दाहिने इंजन के नैसेल (ढक्कन) को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को उतारा गया। इस दौरान विमान के तीन टायर फट गए। एअर इंडिया ने बताया कि हादसे में किसी पैसेंजर्स या क्रू मेंबर्स को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे, 09/27 क्षतिग्रस्त हुआ है। रनवे पर फ्लाइट्स की आवाजाही बंद कर दी गई है। रनवे किनारे तीन साइनेज बोर्ड और चार लाइटें भी टूट गईं। हादसे में क्षतिग्रस्त विमान की 2 तस्वीरें... 2023 में बिजनेस जेट रनवे से फिसलकर दो हिस्सों में टूट गया था मानसून के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर कई बार पहले भी रनवे से विमान के फिसलने की घटनाएं हुई हैं। 14 सितंबर 2023 में विशाखापट्टनम से आ रहा बिजनेस जेट लीयरजेट 45 VT-DBL भारी बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण रनवे से फिसल गया था। हादसे में विमान दो हिस्सों में बंट गया था। विमान में सवार दो पायलटों समेत आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा भी मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे 27 पर हुआ था। लैंडिंग के दौरान विमान घूम गया और बगल की घास पर चल गया था। क्षतिग्रस्त विमान को हटाने में कई घंटे लग गए थे। ........................................ प्लेन के रनवे से फिसलने से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलकर पलटा ट्रेनी विमान, घटना छिपाने के लिए कर्मचारियों ने तिरपाल से ढंका मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के सुकतरा में मेस्को एरोस्पेस कंपनी की हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान एक ट्रेनी विमान फिसलकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान पहले बायीं ओर झुका और फिर तेजी से पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    What to eat for better fertility outcomes: Doctor shares top nutrients that help improve egg health and sperm quality
    Next Article
    सिसोदिया के VIDEO पर पंजाब में घमासान:बोले- 2027 में चुनाव जीतने को सच-झूठ, लड़ाई-झगड़ा, जो करना पड़े, करेंगे; CM भगवंत मान हंसते दिखे

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment