हरियाणा में वोट चोरी मुद्दे पर फिर सियासत:कांग्रेस प्रभारी बोले-BJP एजेंसियों से कराती वोट चोरी, हम 0.5% वोट से हारे; CM कर चुके पलटवार
5 hours ago

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं को निष्पक्ष होना चाहिए, वे प्रजातंत्र में विश्वास करने की बजाय बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस महज 0.5% वोटों से हारी, जबकि बीजेपी इन "चोरी के वोटों" से जीती है। हरिप्रसाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी जीत सुनिश्चित करने के लिए मृतकों के नाम से भी वोट डलवा लेती है। उन्होंने कहा, “हरियाणा में भी यही हुआ, वरना हम यहां हारते ही नहीं।” राहुल गांधी फैक्ट्स के साथ बोल रहे
दिल्ली में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान बीके हरिप्रसाद ने कहा, राहुल गांधी जो बोल रहे हैं, वो फैक्ट के साथ बोल रहे हैं। इलेक्शन कमीशन डिजिटल वोटर लिस्ट को क्यों बंद कर दिया है। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, बिहार चुनाव से पहले ही इस पूरे मामले में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी। राहुल को हरियाणा चुनाव आयोग भेज चुका नोटिस
राहुल के आरोपों पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास नोटिस भेज चुके हैं। राज्य चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की तरफ से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है। उन्हें वोटर लिस्ट से संबंधित डॉक्यूमेंट और हस्ताक्षरित बयान देने को कहा गया है। 7 अगस्त को राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। राहुल ने हरियाणा का मैप दिखाते हुए कहा था- '2024 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 8 सीटों पर महज 22,779 वोट से पूरा स्टेट हार गई। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि हरियाणा की एक विधानसभा में एक लाख वोट बढ़ गए। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि यहां कितना फर्जीवाड़ा हुआ। एक विधानसभा में ही 12 से 15% वोट बढ़ गए और यह वोट तब और अहमियत रखते हैं जब चुनाव में जीत-हार का अंतर 2 से 4% वोटों के बीच का हो।' राहुल गांधी को भेजे नोटिस की कॉपी.. CM सैनी कर चुके पलटवार
राहुल के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पलटवार कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में X पर पोस्ट कर कहा था कि लगातार हार से हताश कांग्रेस के “शहजादे” पहले संविधान को लेकर और इन दिनों वोटर लिस्ट को लेकर देशभर में झूठा एजेंडा फैलाते फिर रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव की 8 सीटों पर 22,779 वोटों के अंतर से कांग्रेस की हार को वह चुनावी गड़बड़ी का बहाना बना रहे हैं। अगर यही 22 हजार वोट भाजपा को मिले होते, तो हम कम से कम 10 सीटें और जीत सकते थे। भाजपा को तो सिर्फ 12,592 वोटों के मामूली अंतर से 7 सीटों पर हार झेलनी पड़ी। जिनमें लोहारू, आदमपुर, रोहतक, सढौरा, पंचकूला, फतेहाबाद और थानेसर शामिल हैं।
Click here to
Read more