मछली परिवार की कोठी पर चला बुलडोजर:भोपाल में 15 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर बनाई थी तीन मंजिला इमारत; 25 करोड़ कीमत
11 hours ago

भोपाल में ड्रग तस्करी और रेप केस के आरोपी यासीन और शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी प्रशासन ने धराशायी कर दी है। नगर निगम और पुलिस का दस्ता 6 जेसीबी और पोकलेन मशीनों से 15 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर बनाई गई इस अवैध इमारत को ढहाने में जुटे। कार्रवाई गुरुवार सुबह करीब 11 बजे शुरू की गई थी, जो शाम 4.30 बजे तक चली। बिल्डिंग तोड़ने से पहले कोठी में रखा सामान बाहर निकाला गया। एसडीएम विनोद सोनकिया समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर डटे रहे। भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आया। मछली परिवार की कोठी पर चला बुलडोजर, तस्वीरों में देखिए ऐसी थी मछली की कोठी… कार्रवाई के मिनट-टु-मिनट अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more