महाराष्ट्र चुनाव- वोटर्स कम होने वाला दावा गलत:CSDS डायरेक्टर ने पोस्ट डिलीट की, माफी मांगी; कांग्रेस ने भी इसी डेटा से EC पर आरोप लगाए
4 hours ago

पॉलिटिकल एनालिसिस करने वाली संस्था लोकनीति-CSDS के सह निदेशक संजय कुमार ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर X पर की अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। 17 अगस्त की इस पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा की सीटों पर वोटों की संख्या कम होने को लेकर जानकारी दी थी। इस ट्वीट में वही डेटा था, जिसके आधार पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाया है। संजय कुमार ने पोस्ट डिलीट करने के बाद माफी भी मांगी है। उनका कहना है कि उनकी टीम ने आंकड़ों का गलत विश्लेषण कर दिया था। संजय ने X पर लिखा- मैं महाराष्ट्र चुनावों से संबंधित ट्वीट्स के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं। 2024 के लोकसभा और विधानसभा डेटा की तुलना में त्रुटि हुई। हमारी टीम ने डेटा को गलत तरीके से पढ़ लिया। ट्वीट को हटा दिया गया है। मेरा गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था। दरअसल, 17 अगस्त की पोस्ट में संजय कुमार ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की दो सीटों पर मतदाताओं की संख्या में कमी आई है। दो सीटों पर वोटर्स कम होने का दावा किया महाराष्ट्र की विधानसभा संख्या 59 रामटेक में 2024 के लोकसभा चुनाव में चार लाख 66 हजार 203 मतदाता थे जबकि 2024 के विधानसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या दो लाख 86 हजार 931 रह गई। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में इस सीट पर एक लाख 79 हजार 272 यानी कि 38.45 फीसदी वोट कम हुए। इसी तरह उन्होंने देवलाली विधानसभा सीट का आंकड़ा दिया था। उनके मुताबिक विधानसभा संख्या 126 देवलाली में 2024 के लोकसभा चुनाव में चार लाख 56 हजार 72 वोट थे जबकि विधानसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या दो लाख 88 हजार 141 रह गई थी। उनका दावा था कि देवलाली सीट पर एक लाख 67 हजार 931 या 36.82 फीसदी वोट कम हो गए थे। भाजपा बोली- राहुल गांधी इन पर भरोसा करते हैं इस मामले में बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि यह वही संस्था है, जिस पर राहुल गांधी भरोसा करते हैं। कांग्रेस के महाराष्ट्र पर झूठे नैरेटिव को बढ़ावा देने की उत्सुकता में, CSDS ने बिना सत्यापन के डेटा जारी किया। यह विश्लेषण नहीं है, साफ तौर पर पक्षपात है। बीजेपी ने इसे ईमानदार त्रुटि मानने से इनकार कर दिया है। मालवीय ने X पर लिखा, 'माफी आ गई है और संजय कुमार बाहर हैं। योगेंद्र यादव के इस शिष्य ने आखिरी बार कब कुछ सही किया था? संजय कुमार की माफी ऐसे समय आई है जब कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष चुनाव आयोग पर वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है। 7 अगस्त: राहुल का आरोप- EC ने BJP के साथ चुनाव चुराया राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर 1 घंटे 11 मिनट तक 22 पेज का प्रेजेंटेशन दिया। राहुल ने स्क्रीन पर कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे देखने के बाद हमारा शक पुख्ता हुआ कि चुनाव में चोरी हुई है। मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं देने से हमें भरोसा हुआ कि EC ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र चुनाव चोरी किया है। हमने यहां वोट चोरी का एक मॉडल पेश किया। मुझे लगता है इसी मॉडल का प्रयोग देश की कई लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुआ। 17 अगस्त: चुनाव आयोग ने कहा- प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं चुनाव आयोग (EC) ने रविवार को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी का नाम लिए बिना चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने कहा- PPT प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं है। वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगे। 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला तो आरोपों को निराधार समझा जाएगा। राहुल के चुनाव आयोग पर आरोप के 3 मामले... 2 अगस्त: संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटा दिया गया
राहुल ने कहा कि संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटाकर उस पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का कोई अस्तित्व ही नहीं है। यह गायब हो गई है। उन्होंने कहा- चुनाव आयोग जैसी संस्था ठीक से काम नहीं करती। आपको जानकर हैरानी होगी कि चुनाव आयोग जो दस्तावेज उपलब्ध कराता है, उन्हें स्कैन या कॉपी नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग मतदाता सूची पर स्कैन और कॉपी प्रोटेक्शन क्यों लागू करता है? 1 अगस्त 2025: राहुल बोले- मेरे पास वोट चोरी के 100% सबूत राहुल ने कहा- मैं इसे हल्के में नहीं बल्कि सौ प्रतिशत प्रमाण के साथ कह रहा हूं। जैसे ही हम इसे जारी करेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चुराने का काम कर रहा है। हमें मध्य प्रदेश चुनाव, लोकसभा चुनाव में शक था, महाराष्ट्र चुनाव के दौरान हमारा शक और बढ़ गया। 24 जुलाई 2025: आप सोचते हैं कि बच जाएंगे, गलतफहमी है
राहुल ने कहा- चुनाव आयोग ने कर्नाटक की एक सीट पर धोखाधड़ी कराई। हमारे पास इसके 100% सबूत हैं। एक ही निर्वाचन क्षेत्र में 50, 60 और 65 साल के हजारों नए वोटरों को सूची में जोड़ा गया है और 18 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा- हमे अभी एक सीट की जांच में यह गड़बड़ी मिली। मुझे पूरा यकीन है कि हर सीट पर यही नाटक चल रहा है। मैं चुनाव आयोग को एक मैसेज देना चाहता हूं। अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, तो ये आपकी गलतफहमी है। यह खबर भी पढ़ें... भाजपा का दावा- सोनिया भारतीय नागरिक बनने से पहले वोटर बन गई थीं भाजपा की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दावा किया कि सोनिया गांधी का नाम भारत की वोटर लिस्ट में तब शामिल हुआ, जब वे भारतीय नागरिक भी नहीं थीं। वहीं, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रायबरेली में एक ही घर पर 47 वोटर्स कैसे रजिस्टर किए गए, राहुल और सोनिया को कभी ये नाम नहीं दिखे। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more