मनीषा की मौत मामले में 9 दिन में 6 चूक:5 दिन बाद अचानक सुसाइड नोट सामने लाना बवाल का बड़ा कारण; लोगों का भरोसा उठा
3 hours ago

हरियाणा के भिवानी में 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा के लापता होने, लाश मिलने और अब अंतिम संस्कार के संघर्ष का मंगलवार को 9वां दिन है। इस केस में बार-बार ट्विस्ट आ रहे हैं। इसी केस में भिवानी SP मनबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया, एसएचओ समेत 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड-लाइन हाजिर किए गए। सबसे बड़ा बवाल तब शुरू हुआ जब लाश मिलने के 5 दिन बाद 18 अगस्त को पुलिस ने कहा- यह मर्डर नहीं सुसाइड है। अचानक सुसाइड नोट भी वायरल हो गया। इसे पूरे घटनाक्रम के बीच इन सवालों का किसी के पास जवाब नहीं कि यदि 13 अगस्त को मनीषा की लाश मिलने के साथ ही सुसाइड नोट मिल गया था, तो उसे 5 दिन इतना गुप्त क्यों रखा गया? मंगलवार को रोहतक पुलिस रेंज के IG वाई पूरण कुमार ने कहा कि पुलिस को शव के पास से ही मनीषा के बैग से सुसाइड नोट मिल गया था। हालांकि IG ने इन 2 सवालों का ठोस जवाब नहीं दिया कि सुसाइड नोट 5 दिन बाद क्यों सार्वजनिक हुआ? मनीषा के सुसाइड करने की संभावित वजह क्या है? इन सवालों के जवाब पुलिस की ओर से न मिलने की वजह से प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं कर रहे। सिलसिलेवार जानिए…कैसे जांच के एंगल बदले और कहां केस को हैंडल करने में कमी रही आईजी बोले-मौके पर ही मिल गया था सुसाइड नोट
रोहतक रेंज के IG वाई पूरण कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मनीषा का सुसाइड नोट 13 अगस्त को शव के पास ही मिल गया था। यह सीन ऑफ क्राइम टीम के पास था। उन्होंने कहा कि पहले ही दिन से साइंटिफिक प्रोसिजर फॉलो कर रहे हैं। डॉक्टरों के ओपिनियन थे कि जब तक फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। अब रिपोर्ट्स सामने आ गई हैं। मनीषा की किडनी, आंतों व अन्य अंगों में इंसेक्टिसाइड मिला है, संभवत वही मौत की वजह बनी। कोई स्ट्रगल मार्क नहीं है और जो स्वैब लिया गया, उसमें कोई सीमन डिपोजिट नहीं हैं, साइंटिफिक रिपोर्ट पर प्राइमा फेसी (पहली नजर में) लगता है कि कोई सैक्सुअल असॉल्ट नहीं हुआ है। बाकी तथ्यों के आधार पर जांच करेंगे। सुसाइड के पीछे कारणों पर बोले- अभी बस सुसाइड नोट, परिवार बता सकता है
IG पूरण कुमार से मीडिया ने पूछा कि यदि यह सुसाइड है तो इसकी वजह क्या है। इस पर उन्होंने कहा कि रीजन के तौर पर अभी सुसाइड नोट ही है, जो मौके पर मिला था। परिजन मौके पर थे ही तो राइटिंग प्राइमा फेसी मनीषा का ही है। बाकी कोई कारण है तो परिवार ही बता सकता है और इस पर कुछ नहीं कहना चाहते। जब उनसे पूछा गया कि जब सुसाइड नोट मौके पर ही मिल गया था तो उसकी पुष्टि क्यों नहीं की गई? इस पर उन्होंने कहा कि जब जांच चल रही थी तो बीच में कैसे कर सकते थे। जब सुसाइड केस है तो फिर SP को बदलने जैसी कार्रवाई क्यों हुई? इसके जवाब में IG ने कहा कि यह एडमिनिस्ट्रेटिव मैटर है।
Click here to
Read more