Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    'मुझे तेजप्रताप के अफेयर के बारे में पता नहीं था':पत्नी ऐश्वर्या बोलीं- चुनाव को लेकर लालू परिवार ड्रामा कर रहा है; तेजस्वी बताएं मेरा क्या होगा

    2 months ago

    12

    0

    तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के वायरल वीडियो-फोटो पर सोमवार को उनकी पत्नी का बयान सामने आया है। ऐश्वर्या राय ने बताया कि 'मुझे उनके अफेयर के बारे में कुछ पता नहीं था। चुनाव पास है, इसलिए पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है।' 'सोशल मीडिया पर बेटे को घर से निकाल देना कोई अलग करना नहीं होता। कल ही राबड़ी देवी तेजप्रताप के घर गई होंगी। उन्हें समझाया होगा। सब ड्रामा है।' 'राबड़ी देवी ने उनके आंसू पोंछकर कहा होगा- बेटा चुप रहो, हम सब ठीक कर देंगे। उन लोगों ने तेजप्रताप को पार्टी से नहीं निकाला है। सोशल मीडिया पर निकाल देने से कुछ नहीं होता।' सब पता था तो मेरी शादी क्यों करवाई 'सब कुछ सबके सामने जाहिर है मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई।' 'मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं। चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं।' 'मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे।' बेटे की गलतियों को छिपाने के लिए मेरे ऊपर आरोप लगाए 'बेटे की गलतियों को छिपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिया क्या किया। हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताएं मुझे।' 'मेरे साथ उन्होंने ऐसा खिलवाड़ क्या किया इसका जवाब लालू परिवार से पूछना चाहिए। अनुष्का और सिन्हा नाम की लड़की पर उन्होंने कहा- 'मुझे इन लड़कियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।' 'तेजस्वी बताएं मेरा क्या होगा। मैं भी तो उनकी भाभी हूं। अभी हमारा तलाक भी नहीं हुआ है।' ऐश्वर्या की मां ने कहा था- हमें पहले से पता था तेजप्रताप यादव की शादी मई 2018 में पूर्व CM दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई है। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। फोटो वायरल होने के बाद भास्कर ने ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय को फोन किया, जो उनकी पत्नी (ऐश्वर्या की मां) पूनम राय ने रिसीव किया। उन्होंने कहा- हमको ये सब पहले से पता था। सब लोगों को पता है, इसमें छुपा क्या है। आगे नो कमेंट। महिला के साथ वायरल हो रहे तेजप्रताप के फोटो-वीडियो दरअसल, तेजप्रताप यादव के एक महिला के साथ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें वह एक लड़की के साथ दिख रहे हैं। यूजर्स तेजप्रताप की दूसरी शादी का दावा कर रहे हैं। रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। लालू ने इसकी जानकारी फेसबुक पर पोस्ट करके दी। अब तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिसपर लालू परिवार में घमासान मच गया लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को किया अलग आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को दोपहर करीब 3 बजकर 9 मिनट पर तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी। लालू ने X पर लिखा- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।' अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। तेजस्वी यादव बोले- बड़े भाई के निजी फैसलों पर सवाल नहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है, 'ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं करते और उनकी पार्टी बिहार की जनता के लिए पूरी मेहनत से काम कर रही है। अगर बात मेरे बड़े भाई की है तो राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन अलग-अलग होते हैं। उन्हें अपने निजी फैसले लेने का पूरा हक है। वह स्वतंत्र हैं।' 'हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने इस बारे में अपनी भावना स्पष्ट कर दी है और जबसे उन्होंने ऐसा कहा है, वो उनकी व्यक्तिगत भावना है। हम लोगों ने इस तरह की बातों पर कोई सवाल नहीं उठाया।' वहीं रोहिणी ने लिखा-- जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं। मामा सुभाष यादव बोले- तेजप्रताप को जानबूझकर फंसाया गया रविवार देर शाम तेजप्रताप के मामा सुभाष यादव ने कहा, 'जहां तक तेजप्रताप को पार्टी से निकालने की बात है, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का अधिकार है, लेकिन किसी को परिवार से निकालने के लिए न्यायालय का सहारा लेना होगा। यह पूरा घटनाक्रम बिहार की जनता को भ्रमित करने के लिए रचा गया है।' सुभाष यादव ने आरोप लगाया कि तेजप्रताप यादव को जानबूझकर फंसाया जा रहा है ताकि परिवार की साख बचाई जा सके। परिवार के दबाव में तेजप्रताप ने शादी की- सुभाष यादव सुभाष यादव ने कहा, जब तेजप्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हो रही थी, उस समय उन्होंने शादी से इनकार किया था, लेकिन परिवार के दबाव में यह शादी हुई। आज उसी का नतीजा है कि तेजप्रताप को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'अगर तेजप्रताप का संबंध किसी और लड़की से है, तो इससे सिर्फ तेजप्रताप ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार कानूनी पचड़े में फंस सकता है।' वायरल पोस्ट पर तेजप्रताप ने कहा था- अकाउंट हैक कर लिया गया तेजप्रताप की नई रिलेशनशिप की चर्चा शनिवार शाम उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गई एक तस्वीर से शुरू हुई। इसमें लिखा गया था कि, 'मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।' कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने X अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिए गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। हालांकि उनके इस दावे के बाद 6 फोटो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं। 7 फोटो वायरल, दावा- तेजप्रताप ने शादी की, लालू के बेटे बोले- फोटो एडिटेड कौन हैं अनुष्का यादव तेजप्रताप की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव पटना की ही रहने वाली हैं। बताया जाता है कि अनुष्का का भाई पहले RJD के युवा विंग में था। भाई के राजद में रहते हुए ही तेजप्रताप और अनुष्का एक-दूसरे के करीब आए। हालांकि, बाद में उसे पार्टी से निकाल दिया गया था। अभी वो पशुपति पारस की पार्टी में है। ------------------------ ये भी पढ़ें.... पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप का क्या होगा: विधायक रहेंगे या नहीं, टिकट नहीं मिलेगा, संपत्ति का क्या होगा, सभी सवालों के जवाब पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का भविष्य क्या होगा? उनके समर्थकों के मन में सवाल उठ रहे होंगे कि वे विधायक रहेंगे या नहीं? उन्हें अगले चुनाव में टिकट मिलेगा या नहीं? क्या लालू परिवार तेजप्रताप को संपत्ति से भी बेदखल कर देगा? पूरी खबर पढ़िए
    Click here to Read more
    Prev Article
    नीतीश ने IAS अफसर के सिर पर गमला रखा, VIDEO:CM को स्वागत में दिया था; लालू की बेटी बोलीं- दिमाग विक्षिप्त हो चुका
    Next Article
    भाखड़ा जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित:हरियाणा को मिला तय पानी, पंजाब बोला- BBMB और केंद्र ने गुमराह किया

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment