मलयालम एक्ट्रेस का आरोप- कांग्रेस विधायक ने होटल में बुलाया:आपत्तिजनक मैसेज किए; MLA यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भी, इस पद से इस्तीफा दिया
7 hours ago

मलयालम एक्ट्रेस रीनी ऐन जॉर्ज ने केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकुट्टाथिल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने और होटल बुलाने का आरोप लगाया है। विधायक की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन आरोपों के बाद उन्होंने गुरुवार को केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी ने विधायक के खिलाफ आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है। केरल कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि ऐसे मामले में पार्टी किसी को भी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आरोप गंभीर हैं इसलिए जांच होगी। रीनी बोलीं- कांग्रेस नेता तीन साल से खराब व्यवहार कर रहे बुधवार को एक्ट्रेस रीनी ने कहा था- 'मैं सोशल मीडिया के माध्यम से उस राजनेता के संपर्क में आई थी। उसका अनुचित व्यवहार तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब मुझे पहली बार उससे आपत्तिजनक संदेश मिले थे।’ उन्होंने कहा था कि इस विवाद के बाद से ही वह ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। रीनी ने कहा कि उनका मकसद मीडिया में सुर्खियां बटोरना नहीं, बल्कि एक आपराधिक मानसिकता वाले नेता को बेनकाब करना है। उनका कहना है कि बुधवार रात से कई महिलाओं ने उनसे संपर्क किया और बताया कि उनके साथ भी उसी नेता ने गलत हरकत की थी। सतीशन बोले- बुलिंग करने वालों पर कार्रवाई होगी कांग्रेस नेता वी.डी. सतीशन ने कहा कि सीपीआई(एम) से जुड़े कुछ ग्रुप अभिनेत्री पर साइबर बुलिंग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में कोई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राइटर हनी भास्कर ने भी आरोप लगाए राइटर हनी भास्करन ने भी फेसबुक पोस्ट में विधायक राहुल पर बार-बार सोशल मीडिया पर मैसेज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शुरू में ट्रैवलिंग को लेकर बात हुई थी, लेकिन उनके बार बार मैसेज आने पर बात नहीं करने का फैसला लिया। उन्हें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पता लगा कि राहुल ने उनके बारे में गलत बातें कहीं हैं। भाजपा और DYFI ने विरोध प्रदर्शन किया भाजपा और सीपीआई (एम) की युवा इकाई डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने विधायक ममकुट्टाथिल के इस्तीफे की मांग की है। DYFI ने केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका और वहां से हटने के लिए कहा। --------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... मलयालम एक्ट्रेस बोलीं- एक्टर-डायरेक्टर कमरे में बुलाते हैं, एडजस्ट करो या इंडस्ट्री छोड़ो मलयालम सिनेमा की एक्ट्रेस वेदिका का ये पहला बुरा अनुभव था। तब तक उन्हें पता भी नहीं था कि कास्टिंग काउच क्या होता है, लेकिन शुरुआत में ही उनका इससे वास्ता पड़ गया। 19 अगस्त को मलयालम सिने इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरेसमेंट पर आई हेमा कमेटी की रिपोर्ट में वेदिका जैसी सैकड़ों एक्ट्रेस का दर्द सामने आ गया। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more