मनीषा डेथ केस की CBI जांच होगी:CM ने कहा- परिवार की मांग पर फ़ैसला; लेडी टीचर का आज अंतिम संस्कार हो सकता है
5 hours ago

हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की मौत पर चला विवाद मंगलवार-बुधवार की रात सीएम नायब सैनी के ट्वीट के बाद नए मोड़ पर पहुंच गया। सीएम ने एक्स पर देर रात लिखा कि परिवार की मांग के आधार पर केस की जांच अब CBI को सौंपी जाएगी। वहीं, प्रशासन परिवार की मांग के बाद मनीषा का अब तीसरी बार एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए भी राजी हो गया है। इस आश्वासन के बाद परिवार अब बेटी का शव उठाने के लिए राजी हो गया है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अंतिम संस्कार का समय क्या होगा। रात को ही धरनास्थल पर बैठे मनीषा के पिता ने कहा- अगर सरकार हमारी मांगे प्रूफ करके देगी तो हम धरना खत्म कर देंगे। इस दौरान उन्होंने अपने सपोर्ट में खड़े लोगों को भी धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने साफ किया कि उनपर किसी प्रकार का दबाव नहीं है। इससे पहले मंगलवार को ग्रामीणों को जैसे ही मनीषा के पिता संजय पर दबाव डालने का पता चला तो उन्होंने गांव में पंचायत की। इसमें उन्होंने गांव में मनीषा का संस्कार न होने देने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद पूरे गांव के रास्ते भी ईंट-पत्थर और पेड़ गिराकर बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद सरकार ने मंगलवार सुबह 11 बजे से लेकर 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद दिया। बता दें कि इससे पहले भिवानी सरकारी अस्पताल और रोहतक PGI में मनीषा का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। पल-पल के अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more