कुल्लू में फ्लैश-फ्लड, कई गाड़ियां दबी:2 जिलों के स्कूलों में छुट्टी, शास्त्रीनगर-गांधीनगर नाला उफान पर; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद
8 hours ago

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में रात से भारी बारिश हो रही है। कुल्लू के शास्त्रीनगर में तहसील हाउस के पास सुबह 4 बजे के करीब फ्लैश फ्लड से काफी नुकसान हुआ। कुल्लू के ही गांधीनगर में भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। इस बीच DC कुल्लू ने मनाली व बंजार और DC ऊना में अंब व गगरेट सब डिवीजन के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। कुल्लू के शास्त्रीनगर और गांधीनगर में सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां और बाइक मलबे में दब गए। कई घरों व दुकानों में मलबा भर गया।कांगड़ा और मंडी में भी भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन औट, जोगनी मोड़, डयोड और दवाड़ा के पास लैंडस्लाइड से बंद पड़ा है। इससे सैकड़ों लोग कई घंटों से फोरलेन पर जगह जगह फंसे हुए हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। आज भी छह जिले ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले कल भी कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश की चेतावनी दी है। 22 व 23 अगस्त के लिए ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट जारी किया गया है। पल-पल की अपडेट को नीचे ब्लॉग देखे..
Click here to
Read more